Home Breaking News साहिबाबाद में पुलिस और बंजारा गैंग के बीच मुठभेड़, 2 अपराधी गिरफ्तार; एक फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

साहिबाबाद में पुलिस और बंजारा गैंग के बीच मुठभेड़, 2 अपराधी गिरफ्तार; एक फरार

Share
Share

उत्तर प्रदेश (UP News) के गाजियाबाद में बुधवार रात को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस की एक टीम अब फरार आरोपी की तलाश में लगी है। पुलिस की ओर से बतया गया है कि तीनों आरोपी हत्या, लूट जैसी वारदातों में वांछित थे।

रात 3 बजे हो गया पुलिस और बदमाश का आमना-सामना

जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार रात को करीब 3 बजे की है। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि साहिबाबाद पुलिस रात को चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश करहैड़ा कट की ओर से एक बिना नंबर की बाइक लेकर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बमदाशों का पीछा करना शुरू कर दी।

38 सेकेंड में पिता को 47 बार घोंपी कैंची, मां को भी नहीं बख्शा, सनकी बेटे की खौफनाक करतूत

पुलिस पर कर दिया फायर

पीछा करते-करते नागद्वार में पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। बताया गया है कि यहां भी भागते समय आरोपियों की बाइक फिसल गई। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने जब आरोपियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

बदमाशों की हुई पहचान

पुलिस की ओर से बताया गया है कि बदमाश की पहचान राजू उर्फ अकील पुत्र इस्लाम निवासी शहीद नगर, साहिबाबाद (गाजियाबाद) और फरदीन पुत्र राजू निवासी साहिबाबाद (गाजियाबाद) के रूप में हुई है। जबकि फरार हुए आरोपी की पहचान आशिफ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बंजारा गैंग के सदस्य हैं।

See also  ग्रेटर नोएडा में 14 दिन में मिले 6 शव

कई मुकदमों में वांछित हैं दोनों आरोपी

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि राजू उर्फ अकील के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ ज्यादातर मामले घरों में नकबजनी करके चोरी के हैं। उधर फरदीन के खिलाफ गाजियाबाद के थानों में चोरी के तीन, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास का एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक और एक लैपटॉप बरामद किया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...