Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायर
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायर

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। शहर के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। ऐस सिटी गोल चक्कर के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टोयोटा अल्टिस कार आती दिखाई दी, जब पुलिस बल ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार सवार व्यक्ति ने कार नहीं रोकी और तेजी से गाड़ी चलाने लगा। यूपी पुलिस को इस महीने ग्रेटर नोएडा में दो बार ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ा है।

दोनों बदमाश हुए घायल

बता दें कि पुलिस ने शक के आधार पर पीछा कर इन लोगों को रोकने की कोशिश की। कार सवार बदमाशों ने जब खुद को घिरा देखा तो उनमें से दो बदमाश कार से उतरकर भागने लगे और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए।

बदमाशों की पहचान की गई

इनकी पहचान अजीत कुमार निवासी गांव सिघर थाना सासनी जिला हाथरस, वर्तमान पता गांव जलपुरा और विशाल निवासी गांव बरकतपुर थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है। चार बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 05 एप्पल स्मार्ट फोन कीमत करीब 6 लाख, 02 एप्पल स्मार्ट वॉच कीमत करीब 60 हजार, 01 एप्पल ईयरफोन कीमत करीब 6 हजार, एक ग्राइंडर कटर, दो तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। बदमाशों ने 6 जनवरी को अपने साथियों के साथ मिलकर मिश्रान गांव में चोरी की थी।

See also  नही टूट रही कोरोना की चेन के 18 और बढे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...