नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। वहीं एक को घेरेबंदी कर दबोचा गया। घटना डीएलएफ माल के सामने नाले के किनारे की है।
पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश नोएडा सहित एनसीआर के अन्य शहरों में मोटरसाइकिल और बाइक लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, मोबाइल और तमंचा बरामद किया है। आरोपितों की पहचान बुलंदशहर निवासी रियान, गाजियाबाद निवासी विकास और कासना निवासी चमन के रूप में की गई है। मुठभेड़ के दौरान रियान और विकास के पैर में गोली लगी है।
सेक्टर-29 से लूटा था मोबाइल
पुलिस के मुताबिक, आरोपितों ने नोएडा के सेक्टर-29 से लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा दिल्ली से बाइक की चोरी की थी। आरोपित चोरी की बाइक से मोबाइल और चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे। दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की भी तलाश जारी। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।