Home Breaking News पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली; स्मैक बरामद
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली; स्मैक बरामद

Share
Share

खटीमा: जिले के नानकमत्ता थाना पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस टीम तस्कर को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने तस्कर के पास से 260 ग्राम स्मैक, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुठभेड़ के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल में पहुंच स्मैक तस्कर से पूछताछ की.

पुलिस मुठभेड़ में तस्कर के पैर में लगी गोली: उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर को मुठभेड़ के दौरान अवैध तमंचे, कारतूस और 260 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. मामला नानकमत्ता के गिद्धौर इलाके का है, जब पुलिस की चेकिंग के दौरान स्मैक तस्कर बाइक छोड़ भागने लगा, पुलिस द्वारा पीछा करने पर तस्कर ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में नानकमत्ता निवासी स्मैक तस्कर भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू पैर में गोली लगने से घायल हो गया.

तस्कर पर पहले भी एनडीपीएस में दर्ज है मुकदमा: जिसे पुलिस टीम ने मौके पर ही दबोच लिया.साथ ही इलाज के लिए स्मैक तस्कर को अस्पताल में भर्ती किया गया है. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्मैक तस्कर से मुठभेड़ की सूचना पर बीती देर रात नानकमत्ता अस्पताल पहुंचकर स्मैक तस्कर से पूछताछ की. एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार स्मैक तस्कर नानकमत्ता थाने में पूर्व में भी एनडीपीएस के मुकदमों में वांछित चल रहा था. एसएसपी ने नशे के विरुद्ध नानकमत्ता थाना पुलिस के कार्य की सराहना की.

See also  यूके से तीन और लोगों के आने की पुष्टि
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...