Home Breaking News Noida : पुलिस और स्नैचर बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश घायल
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Noida : पुलिस और स्नैचर बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश घायल

Share
Share

नोएडा पुलिस ने शुक्रवार सुबह सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में महामाया फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में तीनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से लूटे गए 5 मोबाइल, तीन अवैध तमंचे और दो चोरी की बाइक बरामद की गई हैं.

नोएडा पुलिस के एडीसीपी सुमित शुक्ला के मुताबिक, शुक्रवार सुबह पुलिस टीम महामाया फ्लाईओवर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तीन संदिग्ध बाइक सवार तेजी से गुजरने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे गिर पड़े. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और अस्पताल में भर्ती कराया.

बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड और बरामदगी

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाश पेशेवर लुटेरे और स्नैचर हैं, जो नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में राहगीरों से मोबाइल और चेन लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि हाल ही में उन्होंने सेक्टर-19 और सेक्टर-58 में भी मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. बरामद सामान में तीन अवैध तमंचे और कारतूस, लूटे गए पांच मोबाइल फोन और चोरी की दो मोटरसाइकिलें, जिनका इस्तेमाल वारदातों में किया जाता था.

नोएडा पुलिस की सख्ती, अपराधियों पर शिकंजा

नोएडा पुलिस लगातार लूट और स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन चला रही है. इस मुठभेड़ को पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि इन बदमाशों के पकड़ में आने से कई लूट की घटनाओं का खुलासा हो सकता है. वहीं, पुलिस अब इन बदमाशों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और यह भी जांच कर रही है कि क्या इनका कोई बड़ा गैंग से संबंध है. जल्द ही अन्य साथियों की गिरफ्तारी भी संभव है.

See also  हैवानियत! शादी का झांसा देकर पहले किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो मार-मार के करवा दिया गर्भपात
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...