Home Breaking News फिरोजाबाद में एनकाउंटर, ATM से रुपए निकालने वाले को लूटकर भागे थे 2 बदमाश; लगी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फिरोजाबाद में एनकाउंटर, ATM से रुपए निकालने वाले को लूटकर भागे थे 2 बदमाश; लगी गोली

Share
Share

फिरोजाबाद : जिले में दो बदमाश मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गोली लगने से घायल इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खास बात यह है कि पकड़े गए बदमाश प्रतापगढ़ और रायबरेली जनपद के रहने वाले हैं जो फिरोजाबाद और आसपास के जिलों में आकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. यह बदमाश एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड लूटकर भाग रहे थे. रास्ते में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सोमवार को अर्जुन नामक एक व्यक्ति ने सिरसागंज पुलिस को सूचना दी कि सफेद रंग की कार सवार दो बदमाशों ने उसका एटीएम कार्ड लूट लिया है. पीड़ित ने लुटेरों का हुलिया बताया, साथ ही गाड़ी के बारे में डिटेल भी बताई. एसपी देहात ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश कर ही रही थी कि इस दौरान रात में कठफोरी-दिहुली मार्ग पर सफेद रंग की एक कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गाड़ी सवार ने भागने की कोशिश की. साथ ही पुलिस पर फायरिंग भी कर दी. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम तनजीव आलम निवासी जनपद रायबरेली और दूसरे ने अपना नाम अनीश निवासी जनपद प्रतापगढ़ बताया. दोनों बदमाशों के कब्जे से 41 एटीएम कार्ड, 11 हजार रुपये की नगदी, मोबाइल फोन और असलहा, कारतूस भी बरामद किया है.

एसपी देहात अखिलेश चौरसिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाश एटीएम से पैसे निकालने वालों का पिन देख लेते थे और फिर उसका एटीएम लूट कर फरार हो जाते थे. इनका क्राइम करने का तरीका सुनियोजित था. उन्होंने बताया कि आरोपियों के बारे में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

See also  दुल्हन की बहन के साथ युवक ने की घिनौनी हरकत, जयमाल के समय बाथरूम में कर डाला कांड
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...