Home Breaking News कानपुर के नौबस्ता में मुठभेड़, दबोचे गए लखनऊ के दो बदमाश, दोनों के पैर में लगी गोली, दरोगा घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपुर के नौबस्ता में मुठभेड़, दबोचे गए लखनऊ के दो बदमाश, दोनों के पैर में लगी गोली, दरोगा घायल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नौबस्ता थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक दोनों लुटेरे लखनऊ के रहने वाले हैं और कानपुर आकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. ऑपरेशन लंगड़ा में पकड़े गये दोनों लुटेरों ने पूछताछ के दौरान हाल ही में बर्रा और नौबस्ता थाना क्षेत्र में हुई चैन लूट की वारदात को भी कबूल किया है.

पकड़े गये आरोपी राहुल शर्मा उर्फ विक्की लखनऊ के चिनहट और राजू वर्मा पारा के रहने वाले हैं. लुटेरों के पास से पुलिस को दो तमंचा, कारतूस और लूटी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.

लंबे समय से थी दोनों की तलाश

जानकारी के मुताबिक कानपुर पुलिस टीम को दोनों आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी. मीडिया से बातचीत करते हुए एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान सनिगवां रोड की तरफ से आ रहे बाइक सवार पुलिस टीम को देखकर भागने लगे.

Ghaziabad: हाईकोर्ट के आदेश पर ध्वस्त होगी तीन मंजिला इमारत, 3 फ्लैट की जगह बनाए 23 फ्लैट

वहीं पुलिस ने जब घेराबंदी कर उन्हें को रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. लेकिन जवाबी कार्रवाई में इंस्पेक्टर नौबस्ता और उनकी टीम ने दोनों के पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

बदमाशों के गैंग की पहचान की जा रही है

See also  विषाक्त खाना खाने से बहन की मौत, भाई गंभीर, पड़ोसियों ने सब्जी में देखे छिपकली के टुकड़े

एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय का कहना है बीते दिनों दक्षिण जोन में हुई लूट की कई घटनाओं में इनके हाथ हैं. पुलिस ने उन घटनाओं के बाद जब कानपुर उन्नाव और लखनऊ के 100 किलोमीटर के दायरे में 300 से ज्यादा कैमरों को चेक किया तो उनमें भी इन्हीं लुटेरों के सुराग हाथ लगे हैं.

पुलिस अब इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है जल्द ही अन्य घटनाओं और इनके गैंग से जुड़े लुटेरों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...