Home Breaking News चुनाव खत्म होते ही यूपी में एनकाउंटर, जौनपुर में ढेर हुआ एक लाख का इनामी बदमाश प्रशांत, कई संगीन वारदातों में था वांछित
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

चुनाव खत्म होते ही यूपी में एनकाउंटर, जौनपुर में ढेर हुआ एक लाख का इनामी बदमाश प्रशांत, कई संगीन वारदातों में था वांछित

Share
Share

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के ठीक बाद मोस्ट वांटेड इनामी अपराधी प्रशांत सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. मंगलवार देर रात पुलिस और कुख्यात बदमाश प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस के बीच भिड़ंत हो गई. प्रशांत सिंह ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. प्रशांत सिंह पर हत्या और डकैती के 40 से अधिक केस दर्ज थे. वह लंबे समय से वांटेड था. पुलिस ने बदमाश के पास से असलहे और एक बाइक भी बरामद की है.

यूपी में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होते ही कानून व्यवस्था में बाधक बन रहे अपराधियों पर कार्रवाई शुरू की गई है. योगी सरकार लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़े एक्शन ले रही है.

13 मई को शाहगंज में हुआ था मर्डर

शाहगंज थाना क्षेत्र में 13 मई को आशुतोष श्रीवास्तव का मर्डर हुआ था. इस हत्याकांड का आरोप प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस समेत उसके साथियों पर लगा. प्रशांत सिंह ने इससे पहले भी कई हत्या और डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था. पिछले सात सालों से अधिक समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. प्रिंस पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रिंस जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र में मौजूद है.

एनकाउंटर में प्रशांत की मौत

पुलिस वहां पहुंची तो प्रशांत के साथ मुठभेड़ हो गई. प्रशांत ने पुलिस को देखते ही उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें प्रशांत का एनकाउंटर हो गया. गोली लगने से प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई. एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश के पास से पुलिस को 9 एमएम के दो असलहे मिले हैं. उसके पास से एक बाइक भी बरामद की गई है.

See also  'ज्ञानवापी में मिले हिंदू मंदिर होने के सबूत', जानें- ASI सर्वे की रिपोर्ट में क्या-क्या मिला?
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...