Home Breaking News पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ एक बदमाश घायल, गिरफ्तार, साथी फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ एक बदमाश घायल, गिरफ्तार, साथी फरार

Share
Share

शामली। बाबरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है। जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक प्लास और तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है।

यह है मामला

गुरुवार की देर रात बाबरी पुलिस को सूचना मिली की कुछ बदमाश नलकूपों पर चोरी करने के लिए गांव कैडी के जंगलों में जा रहे हैं। सूचना पर बाबरी पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई। जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि एक मौका पाकर फरार हो गया। पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम राशिद पुत्र शाहदिन निवासी ग्राम माल्हीपुर थाना कांधला बताया है। जबकि फरार बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से नलकूूप पर चोरी करने के उपकरण में एक प्लास और एक बसाखा ( लोहे की रोड ) बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक ने किया शामली कोतवाली में औचक निरीक्षण

शामली: पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने मध्य रात्रि में कोतवाली शामली का औचक निरीक्षण किया। जहां अभिलेखों की जानकारी करके रजिस्टरों के रखरखाव व कंप्यूटर सिस्टम में रखी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी की गई। प्रभारी निरीक्षक से उनके द्वारा रजिस्टर नंबर-4, रजिस्टर नंबर-8, त्यौहार रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, 107/116 सीआरपीसी, फ्लाई शीट, थाने के टॉप-10 अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पाई गई खामियों को दुरुस्त करने के लिए मातहत को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी के अतिरिक्त अधिकांश उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

See also  भूपेंद्र सिंह चौधरी बने UP बीजेपी के नए अध्यक्ष, मिशन 2024 के लिए पार्टी ने खेला बड़ा दांव
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...