Home Breaking News ‘रात में बदमाश का एनकाउंटर, सुबह अस्पताल से भागा’, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘रात में बदमाश का एनकाउंटर, सुबह अस्पताल से भागा’, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Share
Share

अमरोहा। पुल‍िस की लापरवाही के चलते अमरोहा में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बच्ची का अपहरणकर्ता पुल‍िस की लापरवाही के चलते जिला अस्पताल से फरार हो गया। पुल‍िस को जैसे ही अपहरणकर्ता के फरार होने की खबर म‍िली तो वहां सुरक्षा में तैनात दरोगा और स‍िपाह‍ियों के हाथ-पांव फूल गए।

बुरावली के जगंल से गिरफ्तार क‍िया गया था धीरज

  • रहरा थाना पुलिस व एसओजी टीम की मुठभेड़ में गिरफ्तार बच्ची का अपहरणकर्ता धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान जिला अस्पताल से फरार हो गया।
  • सोमवार शाम को जिले में पहली मुठभेड़ डिडौली पुलिस से हुई थी। गोतस्कर कासिम पेप्सी निवासी ढकिया चमन को गिरफ्तार किया गया था।
  • उसे गोली लगी थी। उसके बाद देर रात रहरा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ में धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान को बुरावली के जगंल से गिरफ्तार कर लिया था।
  • उसके कब्जे से एक दिसंबर को अपह्रत की गई सात साल की बच्ची को भी बरामद किया गया। गोली लगने से आरोपित घायल हुआ था।

अस्‍पताल से हथकड़ी समेत फरार हो गया आरोपित

विकास दुबे के रिश्तेदार ने ब्लॉक प्रमुख के भतीजे को मारी गोली, ग्रामीणों ने जमकर की आरोपितों की पिटाई

पुलिस ने दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। दोनों अलग-अलग वार्ड में भर्ती थे। धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान की सुरक्षा में रहरा थाने के दारोगा अनूप सिंह, सिपाही सुनील कुमार व कपिल कुमार तैनात किए गए थे। रात लगभग 12 बजे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात में किसी समय आरोपित हथकड़ी समेत फरार हो गया। वार्ड में एक वृद्ध और भर्ती है। बताते हैं कि ड्यूटी पर तैनात तीनो पुलिसकर्मी सो गए थे। मंगलवार सुबह लगभह छह बजे तीनों पुलिसकर्मी सोकर उठे तो घटना की जानकारी हुई।

See also  यूपी में बदले 8 रेलवे स्टेशनों के नाम, टिकट बुक करने से पहले देखें पूरी लिस्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...