Home Breaking News नोएडा में इंजीनियरों की कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में इंजीनियरों की कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत

Share
Share

नोएडा। कोतवाली एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के पुस्ता रोड पर रविवार देर रात एक कार में सवार होकर जा रहे तीन इंजीनियरों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार ये लोग अपनी कंपनी में आयोजित एक पार्टी में भाग लेकर देर रात को घर लौट रहे थे।

कोतवाली प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि रविवार रात ढाई बजे के करीब एक कार में सवार होकर संदीप चौधरी, पर्व राठी तथा प्रशांत चौधरी पुस्ता रोड के रास्ते अपने घर जा रहे थे। सेक्टर-135 स्थित गांव वाजिदपुर के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में संदीप चौधरी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि तीनों पेशे से इंजीनियर थे। ये एक आईटी कंपनी में नौकरी करते थे।

कंपनी से पार्टी करके लौट रहे थे तीनों

कंपनी से पार्टी करके देर रात घर लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायल गौर सिटी ग्रेटर नोएडा सेक्टर-16 के संदीप  को उपचार के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान संदीप की मौत हो गई। इसके अलावा कार में सवार प्रशांत चौधरी निवासी राजेंद्र नगर गाजियाबाद व पर्व राठी घायल हो गए। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

See also  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से प्रेस संवाद कार्यक्रम में मुलाकात
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...