Home Breaking News इंग्लैंड को मिला नया टेस्ट कप्तान, भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला दिग्गज बनेगा कोच
Breaking Newsखेल

इंग्लैंड को मिला नया टेस्ट कप्तान, भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला दिग्गज बनेगा कोच

Share
Share

नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम को उसका नया टेस्ट कप्तान मिल गया है। इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के नए टेस्ट कप्तान होंगे। जब से जो रूट ने टीम की कप्तानी छोड़ी थी तब से इंग्लैंड क्रिेकेट के लिए सबसे बड़ा सवाल था कि अगला कप्तान कौन होगा? इसके लिए बेन स्टोक्स का नाम सबसे आगे और योग्य बताया जा रहा था और अब एक अंग्रेजी वेबसाइट्स की मानें तो बेन स्टोक्स हीं इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान होंगे। स्टोक्स की नियुक्ति को ईसीबी के नए प्रबंध निदेशक राब की ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है। उनके कप्तान बनने के अलावा गैरी कर्सटन को टीम का नया कोच बनाया गया है। उन्होंने अपनी तरफ से इसके लिए सहमति भी दे दी है।

कप्तान के तौर पर स्टोक्स की प्राथमिकता

कप्तान के तौर पर स्टोक्स के पहले निर्णय को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वे स्टुअर्ट ब्रोड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी को वापस टीम में लाना चाहते हैं। हालिया वेस्टइंडीज दौरे पर दोनों टीम का हिस्सा नहीं थे और इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के तीन पूर्व कप्तान भी बेन स्टोक्स को ही इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त मानते थे। हाल ही में माइकल वान, नासिर हुसैन और माइक अर्थटन ने भी बेन स्टोक्स के नाम की सिफारिश की थी। फिलहाल जो रूट के बाद बेन स्टोक्स से बड़ा कोई भी नाम टीम में नहीं था जो इस जिम्मेदारी को संभाल सके।

इससे पहले 15 अप्रैल शुक्रवार को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था। उनकी गिनती इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। उन्होंंने अपने 5 साल की कप्तानी में 64 टेस्ट मैच खेले और 27 मैचों में टीम को जीत दिलाई। हालांकि 26 टेस्ट मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया दौरे में टीम को हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद रूट ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था।

See also  गोरखपुर के ठेकेदार से पन्नेलाल ने मांगी थी 10 लाख की रंगदारी
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...