Home Breaking News हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने पहली बार दिखाया बेटे लक्ष्य का चेहरा, कहा- ‘हमारे घर पैदा हो गए तो क्या सिर पर चढ़ोगे?’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने पहली बार दिखाया बेटे लक्ष्य का चेहरा, कहा- ‘हमारे घर पैदा हो गए तो क्या सिर पर चढ़ोगे?’

Share
Share

नई दिल्ली। कॉमेडी क्ववी भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया इन दिनों कुछ महीनों पहले ही एक क्यूट से बेटे के माता-पिता बनें हैं। भारती के बेटे के जन्म के बाद से ही फैंस उनके बेटे गोला यानी लक्ष्य लिंबाचिया की एक झलक देखने के लिए बेताब थे। कई बार भारती ने बेटे की तस्वीर भी शेयर की लेकिन हर बार उसका चेहरा छुपाया था। वहीं अब पहली बार भारती ने अपने बेटे के सुंदर से चेहरे की पहली झलक दुनिया को दिखाई है। लक्ष्य लिंबाचिया 3 महीने के हो गए हैं। इस खास मौके पर भारती और हर्ष ने गोला की मुंह दिखाई कर दी गई है। कॉमेडियन के बेटे की तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फैंस लक्ष्य की क्यूटनेस पर फिदा होते दिख रहे हैं। कमेंट करने के साथ ही फैंस लक्ष्य को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भी दे रहे हैं।

देखें किस पर गया लक्ष्य

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने बेटे के तीन महीने के होते ही फोटोशूट कराया है। इस दौरान लक्ष्य अलग-अलग ड्रेस ओर अंदजा में शूट कराते दिख रहे हैं। किसी तस्वीर में लक्ष्य हुक्के के साथ दिख रहे हैं तो कहीं पर हैरी पॉटर के गेटअप में। वहीं कुछ तस्वीरों में उनके ​साथ भारती पोज देती नजर आ रही हैं तो कुछ में लक्ष्य के पिता यानी हर्ष उन्हें गोद में​​ लिए पोज दे रहे हैं। हर तस्वीर में लक्ष्य किसी शहजाते से कम नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ की कमेंट कर क्यूटनेस पर अपना दिल भी हार रहे हैं।

See also  कैटरीना कैफ ने बहन संग कॉपी किया अक्षय कुमार का स्टाइल, लिखा- साइड वाला स्वैग

वीडियो में दिखाया बेटे का कमरा

इसके साथ ही भारती ने अपने यूट्यब चेनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ​भारती ने लक्ष्य के कमरे से लेकर खिलौने तक फैंस को दिखाए। इसमें आप देख सकते हैं कि भारती अपने फैंस को बता रही हैं कि उन्होंने किस तरह से हर चीज का ध्यान रखते हुए बेटे का रूम सजाया है। साथ ही ये भी बताया कि किस जगह पर वो अपने बेटे का डायपर चेंज करती हैं, कहां पर लक्ष्य का पालना है, और बाकी पूरा कमरा भी। साथ ही भारती लक्ष्य के खिलौने दिखाती हैं और बताती हैं कि जब भी उसकी आंख खुलती है, तो उसे वो सामने चाहिए।

एक दम बाप पर गया है

वीडियो में आगे भारती, बेटे को तैयार करती दिखती हैं और बताती हैं। वो कहती हैं कि देखिए इसने पॉटी कर दी है, कपड़े पहनकर ही। ये बिल्कुल अपने बाप पर गया है। वहीं भारती की कॉमेडी यही नहीं रुकती है। वो आगे कहती हैं, ‘हमारे घर पैदा हो गए तो क्या सिर पर चढ़ोगे?’ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है। अबतक इसे काफी व्यूज मिल चुके हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...