Home Breaking News नोएडा के होटल में हनी ट्रैप में फंसाकर उद्यमी की हत्या करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा के होटल में हनी ट्रैप में फंसाकर उद्यमी की हत्या करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

Share
Share

नोएडा : कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर 117 स्थित एक होटल में जनवरी में उद्यमी का शव मिलने के मामले में पुलिस ने दो महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों ने हनी ट्रैप में फंसाकर उद्यमी की हत्या की थी और उनकी कार लेकर भाग गए थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से नशे की 54 गोलियां और उद्यमी की कार भी बरामद की है।

नोएडा जोन एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर एफएनजी रोड पर सोरखा गांव के पीछे से गाजियाबाद के राहुल विहार निवासी संदीप उर्फ सन्नी, राजस्थान के जोधपुर की मंडोर रोड निवासी सारा उर्फ शाहना और राजस्थान जयपुर के जयसिंहपुरा निवासी सना को गिरफ्तार किया है।

—————-

मृतक व्यापारी की कार और अन्य सामान बरामद

सेक्टर-82 निवासी फैक्ट्री संचालक उमेश का शव जनवरी में सेक्टर-117 स्थित एक होटल में मिला था। पुलिस का दावा है कि आरोपितों ने इंटरनेट मीडिया और टिडर एप के माध्यम उद्यमी से संपर्क कर उसे होटल में बुलाया था। वहां आरोपितों ने उद्यमी को नशे की गोलियां अधिक मात्रा में खिला दी थी। जिससे उद्यमी की मौत हो गई। इसके बाद आरोपित उद्यमी की गाड़ी लेकर भाग गए थे। पकड़े गए आरोपित संदीप के पास से पुलिस ने मृतक उमेश की लूटी गई कार, आधार कार्ड व वीजा कार्ड बरामद किया है।

—————–

इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल देखकर लगाते थे आर्थिक स्थिति की जानकारी

पकड़े गए आरोपित इंटरनेट मीडिया और अन्य आनलाइन एप पर किसी भी व्यक्ति का प्रोफाइल देखकर उसकी आर्थिक स्थिति की जानकारी एकत्र करते थे। जिसकी प्रोफाइल अच्छी होती थी, उसे चिह्नित कर लेते थे। टिडर एप के माध्यम से उस व्यक्ति से संपर्क करते थे और अपनी बातों में फंसाकर मोबाइल नंबर भी ले लेते थे। आरोपित व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज और काल करके पीड़ित को हनी ट्रैप में फंसाते थे। इसके बाद उसे अपनी मर्जी के स्थान पर बुलाकर शराब, कोल्ड ड्रिक या चाय आदि में नशे की गोलियां मिला देते थे। जिसके कारण वह व्यक्ति या तो बेहोश हो जाता था या उसकी मृत्यु हो जाती थी। इसके बाद आरोपित उसका सामान, नकदी, ज्वैलरी व गाड़ी आदि लेकर फरार हो जाते थे।

See also  सपना चौधरी ने फैन्‍स का तोड़ा दिल...जारी हो गया गिरफ्तारी वारंट, जानें पूरा मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...