Home Breaking News एटा पुलिस ने रात भर थाने में भूखा रखा गवाह; सुबह हो गई मौत, एसएसपी ने निलंबित किए इंस्पेक्टर और मुंशी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एटा पुलिस ने रात भर थाने में भूखा रखा गवाह; सुबह हो गई मौत, एसएसपी ने निलंबित किए इंस्पेक्टर और मुंशी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के एटा में एक पुलिस स्टेशन के अंदर एक शख्स की मौत से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. लेन-देन को लेकर दो लोगों में आपस में विवाद हुआ था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ने वाले दोनों युवकों को पकड़ लिया साथ ही एक अन्य को गवाह के रूप में अपने साथ लिया और थाने पहुंचे. परिजनों को आरोप है कि रात को तीनों को खाना भी नहीं दिया गया. दूसरे दिन सुबह पुलिस जिस गवाह को साथ ले गई थी उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला एटा जिले के निधौली थाने का है. थाने से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित गांव दलशाहपुर निवासी देवेंद्र सैनी और उसके दोस्त हुसैन के बीच रविवार को देर शाम झगड़ा हो गया. पैसों के लेन-देन पर दोनों युवकों के बीच झगड़ा हुआ जिसमें हुसैन ने देवेंद्र के साथ मारपीट कर दी. हमले में देवेंद्र को चोट आई थी जिसके बाद देवेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और देवेंद्र और हुसैन को गाड़ी में बिठा लिया साथ ही राकेश को गवाह के रूप में साथ ले लिया.

पुलिस जब थाने पहुंची तो वहां जाकर देवेंद्र सैनी का मेडिकल करवाया गया और परिजनों को सूचना दी गई. रात को वक्त ज्यादा हो गया था इस वजह से तीनों के परिजन थाने नहीं पहुंचे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात को तीनों को खाना की व्यवस्था नहीं की गई. वहीं गर्मी भी काफी ज्यादा थी, थाने में एक पंखा लगा था, जो कि लाइट जाने के बाद बंद हो गया था. ऐसे में पूरी रात राकेश को समस्या हुई.

See also  लखनऊ के इस मर्डर केस ने क्यों ब्यूरोक्रेसी की उड़ा रखी है नींद, SSP से लेकर DM तक पहुंची जांच की आंच

मृतक राकेश के भाई ने बताया कि झगड़ा देवेंद्र और हुसैन के बीच हुआ था, राकेश की कोई गलती भी नहीं थी. इसके बावजूद राकेश को रातभर थाने में रोका गया. सुबह थाने में गर्मी और भूख की वजह से राकेश पछाड़ खाकर गिर पड़ा. जब पुलिसकर्मियों ने उसकी हालत देखी तो तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी. वहां राकेश की मौत हो गई.

वहीं पुलिस ने भी इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा है कि देवेंद्र और राकेश के परिजन ज्यादा रात हो जाने की वजह से थाने नहीं आए थे. जबकि पुलिस ने रात में ही उन्हें सूचना दे दी थी. सुबह के वक्त जब एनसीआर दर्ज करवाी गई उस वक्त राकेश की अचानक तबीयत खराब हो गई थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...