Home Breaking News ईवा ग्रोवर ने आमिर के सौतेले भाई संग शादी को बताया सबसे बड़ी गलती, बोलीं- सलमान ने मुश्किल वक्त में की थी मदद
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

ईवा ग्रोवर ने आमिर के सौतेले भाई संग शादी को बताया सबसे बड़ी गलती, बोलीं- सलमान ने मुश्किल वक्त में की थी मदद

Share
Share

टीवी शो बड़े अच्छे लगते है में राम कपूर की सौतेली मां क किरदार निभाकर एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर फेमस हुई थीं. इस शो ने उन्हें अलग पहचान दिलाई थी. ईवा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी अच्छी रही है वैसा प्रोफेशनल लाइफ में नहीं हो पाया है. उनका सालों बाद तलाक पर दर्द छलका है. उनका कहना है कि उन्होंने शादी करके बहुत बड़ी गलती कर दी थी. ईवा ने आमिर खान के सौतेले भाई हैदर अली खान के साथ शादी की थी. उनकी शादी अब्यूसिव रही है. ईवा ने बताया कि कैसे मुश्किल समय में सलमान खान ने उनकी मदद की.

ईवा ने कॉफी अनफिल्टर्ड पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उनकी शादी अब्यूसिव थी और अपनी बेटी की कस्टडी लेने के लिए उन्हें कितना लड़ना पड़ा था.

सलमान खान ने की मदद

ईवा ने बताया कि जब वो मुश्किल दौर से गुजर रही थीं तब सलमान खान ने मदद का हाथ बढ़ाया था. ईवा ने कहा- सलमान उस समय बहुत सपोर्टिव थे. उन्होंने मुझे बिग बॉस ऑफर किया था और कहा था कि अगर मैं ये शो ज्वाइन करती हूं तो वो कोशिश करेंगे कि मैं लंबे समय तक वहां टिक सकूं. ईवा ने कहा- मौका होने के बावजूद मैंने इसे मना कर दिया क्योंकि पर्सनल परेशानियों की वजह से मैं उस समय अपने करियर पर फोकस नहीं कर पा रही थी.

हैदर से शादी करना था गलती

ईवा ने हैदर स शादी करना अपनी लाइफ की गलती माना. बताया कि अपनी शादी बचाने के लिए उन्होंने बहुत काम किया. ईवा ने कहा- ‘मेरे पास दुनिया की सारी खुशियां थीं, मैं प्रोफेशनली अच्छा कर रही थी. लेकिन मुझे एक घर, प्यार करने वाला पति और बच्चा चाहिए था.’ ईवा ने बताया कि उन्होंने भागकर 18 दिन में शादी कर ली थी. मेरी मां नहीं चाहती थी कि मैं हैदर से शादी करूं क्योंकि ये इंटरफेद रिलेशनशिप था. लेकिन शादी के चौथे दिन ही मुझे एहसास हो गया था कि शादी वो नहीं है जिसके बारे में मैंने सोचा था.

See also  पहले हफ्ते में 100 करोड़ पार नहीं कर पाएगी सलमान खान की फिल्म, जानिए क्या कहता 7वें दिन का प्रीडिक्शन?

ईवा ने आगे कहा- पांच साल तक चली ये शादी मुश्किलों और दिल टूटने से भरी रही. मैंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की. मैंने एक बच्चा भी पैदा किया, उम्मीद थी कि इससे चीजें बेहतर हो जाएंगी, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया. वो उस तरह की जिम्मेदारी के लिए मैच्योर ही नहीं था.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...