नोएडा। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से नोएडा में रह रहे चीनी नागरिक को बुधवार को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। वह सेक्टर-112 स्थित एक मकान में रह रहा था। पूछताछ के बाद उसे दिल्ली स्थित डिटेंशन सेंटर (Delhi Detention Center) भेजा गया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान जेड जेंग लिआंग के रूप में हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि 34 वर्षीय जेड बिजनेस वीजा पर 2019 में भारत आया था। 2020 में उसका वीजा समाप्त हो गया। इसके बाद उसने संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी, लेकिन बात नहीं बन पाई। चीनी नागरिक शहर की एक कंपनी में काम करता है।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं चीनी नागरिक
इससे पहले ग्रेटर नोएडा में वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद रह रहे कई चीनी नागरिकों को हिरासत में लेकर चीन वापस भेजा गया था। बीते माह दो चीनी नागरिकों को पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने नेपाल सीमा के पास से दबोचा था। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस, एलआइयू और खुफिया विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिकों की तलाश शुरू की थी।
अवैध रूप से रह रहे 50 से अधिक चीनी नागरिकों को चीन वापस भेजा जा चुका है। कमिश्नरेट पुलिस का कहना है अवैध रूप से शहर में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।