Home Breaking News पंप हाउस की मोटर ठीक हुई तब भी बाल्टियों में ढो रहे पानी, पंचशील हाइनिश सोसायटी में 48 घंटे से जल संकट
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

पंप हाउस की मोटर ठीक हुई तब भी बाल्टियों में ढो रहे पानी, पंचशील हाइनिश सोसायटी में 48 घंटे से जल संकट

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। पंचशील हाइनिश साेसायटी में लाखों के फ्लैट खरीदने के बाद भी यहां के निवासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते देखे जा रहे हैं। बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे शुरू हुई पानी की परेशानी शनिवार शाम तक दूर नहीं हो सकी।

सोसायटी में आपूर्ति के लिए टैंकर पहुंचे बाल्टी व बर्तन लेकर लोग पानी के लिए लाइन में लग गए। लाइन में लगे लोगों को करीब 20 मिनट बाद टैंकर से पानी मिल सका। प्राधिकरण का पंपसेट खराब होने से सोसायटी में पानी की किल्लत शुरू हुई। दूसरे दिन पंपसेट ठीक होने का दावा करने के बाद भी सोसायटी के लोग तीसरे दिन शनिवार को भी परेशान रहे।

12 टावरों में रहते हैं करीब 1350 परिवार

पंचशील हाइनिश सोसायटी के 12 टावरों में करीब 1350 परिवार रहते हैं। यहां बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे अचानक फ्लैटों में पानी आना बंद हो गया। तीन दिन तक घरों के नल सूखे रहे। आपूर्ति के टैंकर पहुंचते ही लोग पानी लेने के लिए लंबी लाइन में लग जाते। शनिवार की सुबह छुट्टी के दिन लोग दिनभर लाइन में लगकर पानी के लिए जद्दोजहद करते नजर आए।

प्राधिकरण ने शुक्रवार की शाम खराब हुआ पंपसेट ठीक होने का दावा किया, इसके बाद बाद भी शनिवार को पानी की किल्लत देखी गई। शनिवार को पानी का प्रेशर कम होने से घर के नलों तक नहीं पहुंच सका। भीषण गर्मी में पानी को लेकर लोग दिनभर इधर से उधर टैंकर देखकर दौड़ लगाते नजर आए। देर शाम तक सोसायटी में प्राधिकरण के अधिकारी और प्रबंधन की टीम प्रभावित हुई आपूर्ति की खोज में लगी रही।

शुक्रवार शाम को पंपसेट की खराबी ठीक कर सोसायटी में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई थी। शनिवार को जो दिक्कत हुई वह वहां के प्रबंधन की ओर से रही। प्रबंधन की मांग पर ही हमने टैंकर भेजे थे।

– एपी वर्मा, सीनियर मैनेजर जल ग्रेनो प्राधिकरण

हमारे यहां से कोई दिक्कत नहीं रही। शनिवार को प्राधिकरण की ओर से कम प्रेशर में पानी मिला। इसकी उनको सूचना भी दी गई गई। प्रबंधन के साथ प्राधिकरण के लोग भी देर शाम तक यहीं मौजूद रहे थे। अब आपूर्ति और प्रेशर दोनों ही ठीक हैं।

– सविन बाबरा, फैसिलिटी मैनेजर

See also  PM मोदी से व्यावसायिक परीक्षाएं रद्द करने का CM उद्धव ठाकरे ने किया आग्रह
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...