Home Breaking News न्‍यूजीलैंड भी नहीं रोक पाई भारत का विजयी रथ, वरुण चक्रवर्ती ने खोला पंजा; अब कंगारुओं से बदला लेगा भारत
Breaking Newsखेल

न्‍यूजीलैंड भी नहीं रोक पाई भारत का विजयी रथ, वरुण चक्रवर्ती ने खोला पंजा; अब कंगारुओं से बदला लेगा भारत

Share
Share

दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है. यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की न्यूजीलैंड पर पहली जीत है. इससे पहले दोनों टीमों 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टकराईं थीं, जहां भारत को हार मिली.

इसके साथ ही भारत ने अपने ग्रुप में टॉप कर लिया है. अब दुबई में 4 मार्च को आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर मौजूद है. न्यूजीलैंड ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही है, अब वह दूसरे सेमीफाइनल में लाहौर 5 मार्च को ग्रुप बी के पहले नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.

भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया

आज भारत और न्यूजीलैंड दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीता और भारत के पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.3 ओवर में 205 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ भारत ने 44 रनों से जीत हासिल कर ली.

केन विलियमसन की पारी गई बेकार

न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने रचिन रविंद्र और विल यंग आए. टीम को पहला झटका 17 रन के स्कोर पर लगा. हार्दिक पांड्या ने चौथे ओवर में रचिन रविंद्र (6) आउट कर दिया. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग (22) को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. कुलदीप यादव ने 26वें डेरिल मिशेल 17 को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने टॉम लैथम 14 को पवेलियन की राह दिखा दी.

See also  Champions Trophy 2025: न सीटें और न बाथरूम, पीसीबी चीफ ने खुद ही खोल दी पाकिस्तान के स्टेडियम की पोल

वरुण चक्रवर्ती ने भी गेंद से कमाल दिखाया और पहले ग्लेन फिलिप्स 12 और माइकल ब्रेसवेल 2 को आउट कर दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केन विलियमसन को अक्षर पटेल ने 41वें ओवर में केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया. विलियमसन ने 120 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली.

वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए 5 विकेट

केन विलियमसन के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर 28 रन बनाकर वरुण की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद उन्होंने उन्होंने मैट हेनरी को 2 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर अपना वनडे क्रिकेट का पहला फाइव विकेट हॉल हासिल किया. विल ओ’रूर्के 1 रन बनाकर आउट हुए और काइल जैमीसन ने नाबाद 9 रन बनाए. वरुण ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए, उनके अलावा कुलदीप यादव 2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.

भारत ने लिए अय्यर, हार्दिक और अक्षर ने खेली शानदार पारी

इससे पहले भारतीय पारी की शुरुआत खबर रही और शुभमन गिल (2), रोहित शर्मा (15) और विराट कोहली (11) रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के ध्वस्त होने के बाद श्रेयस अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रनों जोड़े. अक्षर पटेल 61 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 42 रन और अय्यर ने 98 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 79 रनों की शानदार पारी खेली. हार्दिक ने 45 बॉल में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 45 रनों की पारी खेली. केएल राहुल 23 और रविंद्र जडेजा ने 16 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए मेट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...