Home Breaking News कहीं EVM तालाब में फेंका तो कहीं झड़प…बंगाल में 7वें चरण के मतदान के दौरान हिंसा
Breaking Newsराष्ट्रीय

कहीं EVM तालाब में फेंका तो कहीं झड़प…बंगाल में 7वें चरण के मतदान के दौरान हिंसा

Share
Share

 नई दिल्ली। अब तक लगभग शांतिपूर्ण हो रहे लोकसभा चुनाव में शनिवार को सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा ने पूरे चुनाव पर दाग लगा दिया है। इस दौरान पश्चिम बंगाल में मारपीट के साथ ईवीएम लूटने की भी घटना हुई है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने इस घटना को वोटिंग शुरू होने से पहले का बताया है।

इस बीच अंतिम चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर 59 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान सबसे अधिक 69.89 प्रतिशत मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है। जो पिछले छह चरणों के मुकाबले कम है। सबसे कम 49.35 प्रतिशत मतदान बिहार में हुआ है। अब नतीजे चार जून को आएंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के सभी सातों चरणों में करीब 65 फीसद मतदान हुआ है। जो 2019 के मुकाबले कम है। 2019 में 67.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।

सातवें व अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश में 55.55 मतदान

निर्वाचन आयोग के मुताबिक सातवें व अंतिम चरण में हिमाचल प्रदेश में 66.91, उत्तर प्रदेश में 55.55, पंजाब में 55.58, ओडिशा में 62.76 , झारखंड में 68.32 प्रतिशत व चंडीगढ़ में 62.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकसभा चुनाव के इससे पहले के चुनाव में भी कमोबेश कुछ ऐसा ही मतदान प्रतिशत रहा है।

अंतिम चरण के चुनाव में प्रमुख चेहरे मैदान में

अंतिम चरण के इस चुनाव में जो प्रमुख चेहरे मैदान में है, उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, महेन्द्र नाथ पांडेय, रामकृपाल यादव,अनुप्रिया पटेल, कंगना रानौत, मीसा भारती और अभिषेक बनर्जी शामिल है। लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा के विधानसभा चुनाव भी समाप्त हो गए। जहां अंतिम चरण में लोकसभा के साथ मतदान था।

See also  अयोध्या में करंट लगने से 5 बंदरों की दर्दनाक मौत, कटीले तारों में करंट उतरने से हुआ हादसा

संदेशखाली में हिंसा की घटनाएं देखने को मिली

निर्वाचन आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना, संदेशखाली में हिंसा की घटनाएं देखने को मिली है। इस दौरान दक्षिण चौबीस परगना के हिंसा के बाद गुस्साई भीड़ ने ईवीएम को लूट लिया और पुलिस के पीछा करने के बाद उसे बाद में तालाब में फेंक दिया। हालांकि आयोग के मुताबिक यह रिजर्व ईवीएम थी। साथ ही यह घटना मतदान शुरू होने से पहले की है। ऐसे में मतदान बाद में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...