बस्ती। बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के कनघुसरा निवासी विकास चौधरी की हत्या उसकी प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर की थी। दुबौलिया व एसओजी टीम ने दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार करते हुए घटना का पर्दाफाश कर दिया है। मृतक विकास सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। पत्रकारों को यह जानकारी पुलिस कार्यालय में एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने दी।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि हत्या में नाबालिग लड़की के साथ मृतक विकास चौधरी का अवैध संबंध था, जो कुछ दिनों तक ही चला। इसी बीच विकास ने लड़की के आपत्तिजनक वीडियो व वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर लिए थे। इसी को हथियार बनाकर वह लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था। लड़की का गांव के ही एक अन्य लड़के कुलवेंद्र से प्रेम संबंध हो गया था। लड़की पुराने प्रेमी से छ़ुटकारा चाहती थी।
फर्रुखाबाद में युवती की हत्या, पहचान छिपाने के लिए केमिकल से जलाया चेहरा
घटना वाले दिन 28 मार्च की रात में विकास ब्लैकमेल कर उसे मिलने के लिए बुला रहा था। उसने मना कर दिया तो विकास ने धमकी दी कि अगर तुम नहीं आओगी तो यह मैसेज और वीडियो तुम्हारे घरवालों को भेज देंगे। विकास के दबाव में लड़की वहां गई लेकिन पीछे से अपने नए प्रेमी कुलवेंद्र को भी फोन करके बुला लिया। दोनों ने मिलकर विकास चौधरी का गला दबाकर हत्या कर दिया और भाग गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह था मामला
कनघुसरा निवासी विकास का शव बुधवार को बाबा राम निहालदास कुटी उमरिया के पास रिंगबांध के नीचे संदिग्ध हालत में नाले में पाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले में चोट की पुष्टि हुई थी। मृतक के बड़े भाई महेश चौधरी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी। घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक दुबौलिया विनय कुमार पाठक, एसओजी प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल धनंजय यादव, दीपक राय, महिला कांस्टेबल पल्लवी सिंह व निकिता शामिल रहीं।