Home Breaking News फर्जीवाड़ा कर 2.33 करोड़ का चूना लगाने वाला अधिशासी अभियंता गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फर्जीवाड़ा कर 2.33 करोड़ का चूना लगाने वाला अधिशासी अभियंता गिरफ्तार

Share
Share

लखनऊ। साइबर क्राइम थाना लखनऊ की टीम ने अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश राम को फर्जीवाड़ा कर 2.33 करोड़ का बिजली विभाग को चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आजमगढ़ के सिधारी थाने में सात साल पहले केस दर्ज किया गया था। आरोपी ने फर्जी आईडी बना कर बिजली बिलों मे हेराफेरी की।

साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर अजीत कुमार यादव के मुताबिक आरोपी ओमप्रकाश राम बतौर अधिशासी अभियंता आजमगढ़ में तैनात थे। सब डिविजन आजमगढ़ व मुबारकपुर नगर के कुल 1596 उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों को फर्जी यूजर आईडी राकेश1 से कम करके करीब 2.33 करोड़ रूपये की धनराशि कम कर दी ।

इस मामले में 2015 में सिधारी थाने में केस दर्ज कराया गया। बाद में विवेचना साइबर क्राइम थाना लखनऊ भेज दी गई। विवेचना के दौरान आईडी क्रिएशन स्टेटमेंट, उपभोक्ताओं के बयान, विभागीय जाँच, विभागीय कर्मचारियों के बयान आदि लिए गये तो यह तथ्य सामने आया कि फर्जी आईडी को आजमगढ़ अधिशासी अभियन्ता तत्कालीन एसडी सिंह की ई-मेल आईडी से मेल करके बनवायी गयी ।

इस यूजर आई डी  का पासवर्ड तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता ओपी राम की ई मेल आईडी से मेल का पासवर्ड रीसेट कराया गया।  यूजर आई डी को चला कर बिल कम करने में टाउन मोहम्मदाबाद, मोहम्मदाबाद गाजीपुर व डिविजन आफिस सिधारी आजमगढ़ डिस्ट्रीब्यूशन सेन्टर जफरपुर आजमगढ़ आई (पी) प्रयोग में लायी गयी। पूछताछ मे आरोपी ओपी राम के द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया।  इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अभी अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।

See also  सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को दिया आदेश, नोएडा में यूनिटेक के 3 प्रोजेक्ट में पुलिस बल तैनात कर अतिक्रमण हटाएं
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...