Home Breaking News व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए बनेगी विशेषज्ञ समिति, सीएम धामी ने दिए निर्देश
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए बनेगी विशेषज्ञ समिति, सीएम धामी ने दिए निर्देश

Share
Share

देहरादून: प्रदेश में चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की निगरानी करने और श्रद्धालुओं की मौत के कारणों की जानकारी लेने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर सरकार यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की होने वाली मौत के कारण को भी जनता के समक्ष रखेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम व्यवस्था की समीक्षा की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चारधाम व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विशेषज्ञ समिति गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं में से अब तक 124 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

यात्रा की व्यवस्था को लेकर कोई नकारात्मक संदेश न जाए

यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए प्रभावी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। व्यवस्था की निगरानी के लिए यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों की एक विशेषज्ञ समिति गठित की जाए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि यात्रा की व्यवस्था को लेकर कोई नकारात्मक संदेश न जाए। यात्रा के दौरान जो भी मृत्यु हो रही हैं उसके वास्तविक कारणों की स्थिति भी जनता के समक्ष रखी जाए।

बुजुर्ग स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा पर आएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि बुजुर्ग स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा पर आएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बुजुर्ग एवं अस्वस्थ व्यक्तियों के लिए कारगर स्वास्थ्य परीक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पर्यटन, स्वास्थ्य, परिवहन एवं राज्य आपदा मोचन बल के अधिकारियों को आपस में समन्वय सुनिश्चित करते हुए यात्रियों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

See also  शराब नहीं मिलने पर ठेके और गाड़ियों में लगाई आग, चार गिरफ्तार

विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री धामी को दी शुभकामनाएं

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर चंपावत उपचुनाव में रिकार्ड मतों से जीत प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री को पौधा भी भेंट किया|

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...