Home Breaking News बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका; चार मकान जमींदोज, तीन की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका; चार मकान जमींदोज, तीन की मौत

Share
Share

बरेली। सिरौली के कल्याणपुर गांव अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। हादसे में पांच मकान ढह गए, तीन लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद दो बच्चों समेत तीन लोग अभी लापता हैं।

तीनों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि घटना के वक्त यह तीनों भी पटाखे बना रहे थे। मौके पर एसडीआरएफ की टीमें मलबा हटाकर लोगों को ढूंढने का काम कर रही हैं।

दो महीने पहले निरस्त हुआ था लाइसेंस

सिरौली के कौआ टोला निवासी नाजिम और नासिर सगे भाई हैं। नासिर के नाम पर पटाखे बेचने का लाइसेंस था। 21 अगस्त को नासिर के यहां पर धमाका हुआ तो प्रशासन ने प्राथमिकी कराने के बाद ही उसका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया था। मगर इसके बाद भी उन्होंने पटाखे बनाने काम बंद नहीं किया।

बताया जा रहा है कि नासिर के भाई नाजिम की ससुराल कल्याणपुर में हैं। इस बीच दोनों भाइयों में तय हुआ कि आगे के पटाखे नाजिम की ससुराल में बनेंगे। इसलिए बुधवार सभी लोग नाजिम की ससुराल में पटाखे बना रहे थे।

इसमें नाजिम के ससुर रहमान शाह इनकी पत्नी छोटी बेगम, नाजिम की फातिमा, नासिर की सितारा नासिर रहमान के दो नाती हसन और हस्सान, और रहमान के बेटे वाहिद की पत्नी तबस्सुम मौके पर मौजूद थीं। इनके साथ नाजिर भी मौजूद था।

एसडीआरएफ की टीमें बचाव में जुटीं

दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक से धमाका हुआ। इसमें रहमान का घर (जिसमें पटाखे बन रहे थे) समेत पांच लोगों के घर ढह गए। हादसे में वाहिद की पत्नी तब्बुसुम और पड़ोस के मकान में रहने वाली रुखसाना की मृत्यु हो गई। करीब चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

See also  डेरा सच्चा सौदा अनुयायी मर्डर केस का मुख्य शूटर रिजवान गिरफ्तार

मौके पर पटाखा बना रहे नासिर और बच्चों समेत तीन लोग लापता हैं। एसडीआरएफ की टीमें मलबा हटाकर सभी को बचाने का प्रयास कर रही हैं। घायलों को पीएचसी से रेफर करके जिला अस्पताल भेजा गया है। उधर, दूसरी ओर घटना का मुख्यमंत्री ने संज्ञान ले लिया है। तत्काल बेहतर इलाज के आदेश जारी किए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...