रायटर। तुर्की की राजधानी अंकारा में 1 सितंबर (रविवार) को संसद भवन के नजदीक एक बड़ा बम विस्फोट हुआ। बता दें कि संसद में आज दिन के अंत में नया सत्र शुरू होने वाला था। तुर्की की सरकार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में शामिल दो आतंकवादियों की मौत हो गई और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
तुर्किए के आंतरिक मंत्री ने दी जानकारी
तुर्किए के आंतरिक मंत्री ने बताया कि दोनों आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर आकर, उस क्षेत्र में विस्फोट किए जहां मंत्री भवन और संसद है। गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी हमले का नाम दिया है। मंत्रालय के अनुसार, घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है।
पंचांग 1 October 2023: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, देखें आज सर्वार्थ सिद्धि योग
ब्लास्ट में शामिल एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, तुर्किए के आंतरिक मामलों के मंत्री ने कहा कि इस घटना को अंजाम दें वाले दोनों आतंकवादियों में से एक को जवाबी कार्रवाई में मार दिया गया है, जबकि दूसरे ने खुद को उड़ा लिया है।