Home Breaking News विदेश मंत्री जयशंकर आज से 11 अक्टूबर तक न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के दौरे पर, रिश्ते मजबूत करने पर जोर
Breaking Newsराष्ट्रीय

विदेश मंत्री जयशंकर आज से 11 अक्टूबर तक न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के दौरे पर, रिश्ते मजबूत करने पर जोर

Share
Share

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर 5-11 अक्टूबर तक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्री बनने के बाद जयशंकर पहली बार न्यूजीलैंड की यात्रा पर होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जयशंकर 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ ऑकलैंड में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जैसिंडा इस कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को उनके असाधारण उपलब्धियां और योगदान के लिए सम्मानित करेंगी। इसके अलावा दोनों नेता आजादी का अमृत महोत्सव को प्रदर्शित करने वाले India@75 डाक टिकट भी जारी करेंगे।

पुस्तक विमोचन करेंगे जयशंकर

जयशंकर ‘Modi@20: Dreams Meet Delivery’ पुस्तक का भी विमोचन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी के सिख समुदाय से विशेष लगाव को प्रदर्शित करने वाली पुस्तक ‘Heartfelt – The Legacy of Faith’ का भी विमोचन करेंगे।

न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री से होगी द्विपक्षीय वार्ता

जयशंकर की न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानैया महुता (Nanaia Mahuta) से ऑकलैंड में द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। इस दौरान दोनों देशों के संबंधों के पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। जयशंकर भारतीय समुदाय की पहली मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन समेत अन्य कई मंत्रियों, सांसदों, कारोबारी समुदाय, भारतीय समुदायों के लोगों और भारतीय छात्रों से भी बातचीत करेंगे। वेलिंगटन में वह भारतीय उच्चायोग के नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन करेंगे।

दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होंगे जयशंकर

जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा और सिडनी की यात्रा करेंगे। जयशंकर की ये इस साल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी यात्रा है। जयशंकर ने इसी साल फरवरी में मेलबर्न में Quad समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया था। विदेश मंत्री अपने समकक्ष पेनी वोंग के साथ 13वीं विदेश मंत्रियों की बैठक (एफएमएफडी) में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस से भी मुलाकात करेंगे।

See also  ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई, भारत को दिया खास संदेश
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...