Home Breaking News एक करोड़ की रंगदारी, धमकी… तो क्या इसलिए प्रयागराज में उमेश पाल को सरेआम गोलियों से भून दिया गया?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक करोड़ की रंगदारी, धमकी… तो क्या इसलिए प्रयागराज में उमेश पाल को सरेआम गोलियों से भून दिया गया?

Share
Share

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में एक करोड़ की रंगदारी मांगने की बात सामने आई है. आरोप है कि पिछले दिनों एक जमीन पर कब्जे के दौरान माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गों ने उमेश पाल से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. लेकिन उमेश पाल ने रंगदारी देने से इंकार करने के साथ ही केस दर्ज करा दिया. इससे नाराज अतीक अहमद ने उमेश पाल की मौत की कहानी लिख दी थी. पुलिस ने मामले की जांच में नए तथ्यों को शामिल कर लिया है.

प्रयागराज पुलिस के मुताबिक उमेश पाल की धूमनगंज में करोड़ों की प्रापर्टी है. माफिया अतीक अहमद के इशारे पर उसके गुर्गों ने इस प्रापर्टी को कब्जा ली थी. वहीं विरोध करने पर एक करोड़ की रंगदारी मांग ली. कहा कि या तो रंगदारी दो या फिर इस प्रापर्टी को भूल जाओ. लेकिन उस समय उमेश पाल ने रंगदारी देने से साफ मना कर दिया. बल्कि FIR भी दर्ज करा दी. बताया जा रहा है कि उमेश पाल का यह जवाब लेकर अतीक के गुर्गे साबरमती जेल पहुंचे. जहां अतीक ने उमेश पाल को उड़ा देने का फरमान सुना दिया.

Gairsain Budget Session के पहले दिन विधानसभा घेरेगी कांग्रेस, गैरसैंण में ही होगी कैबिनेट की बैठक

एक साल से चल रही थी तनातनी

जानकारी के मुताबिक उमेश पाल की मौत की कहानी पीपल गांव स्थित उसकी पुश्तैनी जमीन पर करीब एक साल पहले लिखी गई थी. दरअसल उमेश पाल को सूचना मिली थी कि अतीक के गुर्गे उसकी जमीन कब्जा रहे हैं. इस सूचना पर वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, अबूसाद, दिलीप कुशवाहा आदि उसकी जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उस समय खालिद जफर ने उमेश पाल को धमकाया था और अतीक की ओर से रंगदारी की मांग की थी.

See also  पैकर्स-मूवर्स कंपनी के नाम पर 7 महीने में 84 लोगों से हुआ फर्जीवाडा, ऐसे बनाते थे शिकार

दो बदमाशों ने की थी अतीक से मुलाकात

उमेश पाल ने रंगदारी देने से इंकार किया तो दो गुर्गे अतीक से मिलने के लिए साबरमती जेल गए थे. जहां इस माफिया को उमेश पाल की हिमाकत की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि उमेश पाल का जवाब सुनते ही अतीक अहमद आग बबूला हो गया था. उसने तुरंत उसे उड़ा देने के निर्देश दिए. साथ ही उसने एक झटके में वारदात की पूरी स्क्रिप्ट लिखकर दे दी. उसी स्क्रिप्ट के मुताबिक इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...