Home Breaking News हैवानियत! अगर मुझसे प्रेम करती हो तो…; जब प्रेमिका को निजी अंग पर ब्लेड से नाम लिखने को किया मजबूर, VIDEO भी बनाया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हैवानियत! अगर मुझसे प्रेम करती हो तो…; जब प्रेमिका को निजी अंग पर ब्लेड से नाम लिखने को किया मजबूर, VIDEO भी बनाया

Share
Share

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोप है कि अवनेंद्र ने प्रेमिका के निजी अंगों पर नाम भी गुदवाया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अवनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रेमिका पर दबाव बनाकर अपना नाम वीडियो कॉल में युवती से निजी अंगों पर ब्लेड से लिखवाया था.

वहीं वीडियो वायरल होने पर जब इसकी जानकारी लकड़ी के पिता को हुई तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने बताया कि ये मामला कुछ दिन पहले का है. वीडियो वायरल होने के बाद लड़की के पिता ने मुकदमा लिखवाया था.

योगी आदित्यनाथ बोले-फिर से UP को बांटने की कोशिश, समाजवादी पार्टी की तरफ इशारा

लड़की के पिता के पास आया वीडियो

दरअसल 18 नवंबर को लड़की के पिता के पास एक वीडियो आता है जोकि आपत्तिजनक था, जिसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी. वहीं पुलिस ने गंभीर धाराओं 498/22 धारा 376, 354 बी भादवी व 76 ए आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

10 दिनों तक लिव इन में भी रहे

जांच में यह भी सामने आया है कि लड़का और लड़की दोनों लगभग 10 दिनों तक लिव इन में भी रह चुके हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी अवनेंद्र और लड़की का गांव कुछ दूरी पर है. दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था. लेकिन इसी बीच अवनेंद्र ने लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

See also  महिला जज से छेड़खानी का मामला: सिविल जज ने अधिवक्ता पर दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी पीछा करने के साथ करता था कमेंट

जान से मारने की धमकी

वीडियो वायरल होने के बाद माल थाना क्षेत्र के भवानीपुर ग्राम में रहने वाले अवनेंद्र कुमार सोनवानी के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके ऊपर अपनी प्रेमिका के निजी अंगों पर ब्लेड से नाम लिखवाने का आरोप है. साथ अश्लील वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लड़की के पिता ने लगाया है. फिलहाल पुलिस ने अवनेंद्र को शेखवापुर मोड़ थाना माल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. अवनेंद्र की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...