Home Breaking News ‘उसे रोकना मुश्किल…’, सूर्यकुमार यादव की तारीफ में फाफ डु प्लेसिस ने पढ़े कसीदे
Breaking Newsखेल

‘उसे रोकना मुश्किल…’, सूर्यकुमार यादव की तारीफ में फाफ डु प्लेसिस ने पढ़े कसीदे

Share
Share

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को 6 विकेट से शिकस्त दे दी। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अनुज रावत ने भी अपना विकेट खो दिया।

डुप्लेसी और मैक्सवेल ने बनाई शतकीय साझेदारी

हालांकि, तीसरे विकेट के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 120 रन की साझेदारी हुई। ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 68 रन बनाए। वहीं, फाफ डुप्लेसी 41 गेंदों पर 65 रन बनाए। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत आरसीबी ने मुंबई को 200 रन का लक्ष्य दिया।

Aaj Ka Panchang, 10 May 2023: देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है रवि योग

सूर्या ने किया कमाल 

इस लक्ष्य का पीछे करने उतरे मुंबई की बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी रही। इशान किशन ने 21 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों पर शानदार 83 रन बनाए। सूर्या के अलावा नेहाल वढेरा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

फाफ ने सूर्या की पारी की तारीफ की 

मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेश के दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा,”हमें लगता है कि हम 20-22 रन पीछे रह गए थे। मुंबई की टीम अच्‍छा चेज करती है उनके पास डीप बैटिंग हैं। आखिरी पांच ओवरों में हम काफी रन नहीं बना पाए।”

फाफ ने आगे कहा,”200 रन बहुत अच्‍छा स्‍कोर था लेकिन हम कोशिश करेंगे कि आगे अच्‍छा करें लेकिन यह वानखेड़े के अन्‍य विकेट से धीमा था। सूर्यकुमार जैसा बल्‍लेबाज जिसके पास हो तो वह हमेशा खुश ही होगा। सिराज ने पहले हाफ में अच्छी गेंदबाजी की। टी20 क्रिकेट में गेंदबाज हमेशा दबाव में रहते हैं।”

See also  'बेलबॉटम' में वाणी कपूर नजर आएंगी अक्षय कुमार के विपरीत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...