Home Breaking News क्रेडिट कार्ड पर 20 परसेंट कैश बैक का ऑफर देने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 6 लोग हिरासत में
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

क्रेडिट कार्ड पर 20 परसेंट कैश बैक का ऑफर देने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 6 लोग हिरासत में

Share
Share

नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड से आनलाइन शापिंग पर 20 प्रतिशत कैश बैक के बहाने लोगों को ठगी की वारदात का शिकार बनाने वाले एक फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए बाहरी जिला पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान शकूरपुर के कुंदन कुमार व बबलू कुमार के रूप में हुई है।

मामले में पुलिस ने चार महिलाओं को भी पकड़ा है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि लोगों को भारी छूट देकर लुभाने के लिए उन्होंने एक फर्जी वेबसाइट भी बनाई हुई है।

क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी से कैश बैक का देते झांसा

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेंद्र के सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर को पश्चिम विहार पूर्व निवासी एकजोत कौर की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता ने बताया था कि उन्हें क्रेडिट कार्ड कैश बैक योजना के संबंध में एक मोबाइल नंबर से काल आया था।

डांस टीचर ने परिवार से मांगे 30 लाख, नहीं देने पर बच्चों को जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कालर ने उन्हें क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी के लिए खर्च की गई राशि का 20 प्रतिशत कैश बैक योजना के बारे में बताकर लालच दिया। कालर ने कहा कि पीड़िता को कैश बैक शर्त के लिए सालाना 7,444 रुपये या 620 रुपये मासिक भुगतान करने होगे।

मोबाइल लिंक भेजकर करते रकम गायब

पीड़िता को प्रेरित करने के बाद आरोपितों ने उन्हें मोबाइल पर एक लिंक भेजा और इस लिंक के माध्यम से उन्होंने पीड़िता के बैंक खाते से 7,444 रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने बैंक के ग्राहक देखभाल नंबर पर फौरन फोन किया जहां से पता चला कि पीड़िता के खाते पर कोई कैश बैक की योजना नहीं है। जिसके बाद पीड़िता ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया और पुलिस को मामले की जानकारी दी।

See also  गर्लफ्रेंड को घूमने के लिए तीन स्टूडेंट ने लूट ली वेन्यू कार

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उस मोबाइल नंबर की जांच की। जिससे पुलिस को आरोपित की लोकेशन शकूरपुर स्थित श्रीनगर गार्डन की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने उस इलाके में छापे मारी की तो एरोन इंटरप्राइजेज नाम से चल रहे एक फर्जी काल सेंटर के बारे में जानकारी मिली।

क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) से मिली जानकारी के मुताबिक एकजोत को जिस नंबर से ठगा गया था, उसी नंबर से सात अन्य लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...