Home Breaking News Greater Noida में 100 करोड़ रुपये की जमीन का फर्जीवाड़ा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

Greater Noida में 100 करोड़ रुपये की जमीन का फर्जीवाड़ा

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। तुस्याना गांव में सरकारी जमीन के फर्जीवाड़े का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। भू माफिया ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर सरकारी जमीन स्वयं के नाम करा ली। बाद में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से लगभग 100 करोड़ रुपये का मुआवजा भी उठा लिया। पूर्व में हुई जांच की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। शासन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है। एसआइटी को 15 दिन में जांच रिपोर्ट देनी है। मामले में प्रशासन के साथ ही राजस्व विभाग के कई अधिकारियों का फंसना तय माना जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि तुस्याना गांव में दो बार चकबंदी हुई थी। इसके बाद कुछ खातों को बंद कर दिया गया था। यह खाते गांव में ग्राम समाज की जमीन के थे। बाद में भू माफिया ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर जमीन को अपने नाम दर्ज करा लिया था। कुछ माह बाद इस जमीन का ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से मुआवजा भी उठा लिया गया। शेष बची जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण भी किया गया।

कुछ लोगों ने पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह से मामले की शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने पूर्व एडीएम एमएन उपाध्याय से मामले की जांच कराई। अधिकारियों का कहना है कि लोगों के द्वारा लगाए गए आरोप सही मिले थे। विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए शासन ने वरिष्ठ अधिकारियों से जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है।

See also  खालौर में हुआ कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन, विधायक संजय शर्मा ने किया शुभारम्भ
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...