गाजियाबाद। नगर कोतवाली पुलिस ने खुद को रॉ एजेंट बता अग्निवीर बनाने, सेना और अर्द्धसैनिक बल में भर्ती नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। इनसे एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर का फर्जी आई कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल बरामद व कई दस्तावेज मिले हैं।
डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) का अनिकेत दत्ता, सिहानी गेट का मुकुल वर्मा व डासना गेट का अभिषेक शर्मा है। अनिकेत वर्तमान में दिल्ली के नांगलोई में रहता था। एक मनोविज्ञान में स्नातक है।
दोनों साथी उसे लोगों से मिलवाते थे। अनिकेत खुद को रॉ एजेंट बताकर मिलता था और नौकरी लगवाने का झांसा देता था। जाल में फंसाने के बाद मुकुल ज्वाइनिंग लेटर समेत तमाम फर्जी दस्तावेज बनाकर देता था, जिस कारण लोगों को भरोसा हो जाता और पैसे दे देते थे।
आरोपितों ने सेना के नाम की ईमेल आइडी भी बना रखी थी। अनिकेत के बारे में पुलिस को कुछ दिन पहले पता चला, जब न्यू पंचवटी के रविपाल ने सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर 3.40 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपित व उसके साथियों को ट्रेस कर गिरफ्तारी की। आरोपित ने बताया कि अभी तक 11-12 लोगों के साथ ठगी कर चुका है।