Home Breaking News नकली ट्रांसजेंडर ने ई-रिक्शा चालक से लूटे 800 रुपये, ऐसे चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

नकली ट्रांसजेंडर ने ई-रिक्शा चालक से लूटे 800 रुपये, ऐसे चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे

Share
Share

राष्ट्रीय राजधानी में अपराध का एक नया पैटर्न सामने आया है. यह अपराधी ट्रांसजेंडर बनकर लूट की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला चांदनी चौक पर बीते 23 दिसंबर को देखने को मिला. यहां ट्रांसजेंडर के वेष में एक बदमाश ने ई-रिक्शा चालक से 800 रुपये लूट लिए. इसके बाद वह तंग गलियों में भागने लगा, लेकिन ई-रिक्शा चालक ने भी दौड़ा कर उसे दबोच लिया. वहीं जब पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराया तो पता चला कि वह ट्रांसजेंडर नहीं, बल्कि मेरठ का रहने वाला मनोज यादव है.

पुलिस की पूछताछ में भी इस बदमाश ने पहले खुद का नाम शिवानी बताकर गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जब उसका मेडिकल कराया तो पूरा मामला सामने आ गया. आरोपी ने बताया कि वह विभिन्न ट्रैफिक सिग्नल पर शगुन मांगने की आड़ में लूट की वारदातों को अंजाम देता था. इसके लिए वह सलवार-कुर्ता और भारी मेकअप कर चौराहों पर आता था. अक्सर सिग्नल ग्रीन होते समय वह वाहन चालकों के पास आता था और श्राप देने का डर दिखा लोगों से वसूली करता था.

पर्स छीन कर भाग जाता था बदमाश

ऐसे में जब वाहन चालक उसे रुपये देने के लिए अपना पर्स निकालते तो यह बदमाश छीन कर भाग जाता था. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अब तक वह दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है, लेकिन 23 दिसंबर को उसकी किस्मत खराब थी, इसलिए पकड़ लिया गया. डीसीपी (नार्थ) मनोज मीना के मुताबिक इस घटना में भी आरोपी ने पहले ई-रिक्शा चालक से खैरात मांगा, जब उसने मना किया तो आरोपी ने उसके लिए अपशब्द कहे. ऐसे में ई-रिक्शा चालक उसे 10 रुपया देने के लिए अपना पर्स निकाला.

See also  बरेली में बैंक ऑफ़ बडौदा में मास्क न लगाने पर हुआ विवाद, बैंक के गार्ड ने ग्राहक को मारी गोली

ई-रिक्शा चालक ने दौड़ कर पकड़ा

इतने में आरोपी ने उसके हाथ से पर्स झपट लिया और भागने लगा. ई-रिक्शा चालक ने भी दौड़ कर थोड़ी दूर आगे ही उसे दबोच लिया. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वह नशेड़ी है और नशे का सामान जुटाने के लिए दिन में लूट की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी ने बताया कि वह उत्तर दिल्ली में ही रहता है और कभी कभार ही अपने गांव मेरठ जाता है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...