Home Breaking News विराट कोहली से मिलने के लिए फैन ने सिक्योरिटी को दिया चकमा, क्रीज पर पहुंचकर छुए पैर
Breaking Newsखेल

विराट कोहली से मिलने के लिए फैन ने सिक्योरिटी को दिया चकमा, क्रीज पर पहुंचकर छुए पैर

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के चाहने वालों की दुनिया में कमी नहीं हैं। विराट कोहली की फैन फॉलोविंग का अलग ही लेवल है। उनके चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं। मौजूदा समय विराट कोहली आईपीएल 2024 में खेलते हुए अपना जलवा बिखेर रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले से गदर मचाया और तूफानी पारी खेली।

कोहली और कार्तिक की पारी के दम पर आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से धूल चटाई। मैच में विराट कोहली शानदार फील्डिंग और बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इस दौरान उनके होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में उनका क्रेज भी देखने को मिला। कोहली से मिलने के लिए एक फैन ने सिक्योरिटी को चकमा दिया और उनसे मिलने मैदान में घुस गया। इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Virat Kohli से मिलने सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुसा जबरा फैन

चिन्नास्वामी में मैच खेला जा रहा हो और विराट कोहली (Virat Kohli) की तगड़ी फैन फोलोइंग देखने को ना मिले, ऐसा भला कैसे हो सकता है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली से मिलने के लिए एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर मैदान पर आ गया और कोहली के पैर छूने लगा।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन तेजी से दौड़कर कोहली के पैरों पर गिर जाता है। इसके बाद वह विराट को गले भी लगाता है। हालांकि, सिक्योरिटी वहां पहुंच जाती है और उसे वहां से ले जाती है। ये कोई पहली बार नहीं, जब किसी फैन ने सिक्योरिटी तोड़कर कोहली से मिलने की कोशिश की हो। ऐसा कई बार देखा जा चुका है।

See also  म्यंमार के रास्ते अफीम लाने वाले तस्कर गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...