Home Breaking News बंटी बबली फरार अभी तक गिरफ्तारी नहीं
Breaking Newsउत्तरप्रदेशएनसीआरराज्‍य

बंटी बबली फरार अभी तक गिरफ्तारी नहीं

Share
Share

गौतमबुद्ध नगर में जब कमिश्नरी लागू हुई तो आम जन में विश्वास जगा था योगी सरकार में जिले में अब कानून व्यवस्था दुरुस्त होगी , लेकिन अब जब जिले में कमिश्नरी को लागू हुए 3 साल पूरे हो चुके हैं तो जनपद वासी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं कारण है कि जनपद में नए रंगरूट के थाना प्रभारी निरंकुश हो चुके हैं । फरियादी थानों के चक्कर लगा लगा अपनी चप्पलें घिस रहें हैं लेकिन न्याय मिलना तो दूर थानों पर शिकायतें भी दर्ज नहीं हो पा रही हैं ।

ताजा मामला दादरी थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां शातिर पति-पत्नी ठग द्वारा विशाल शर्मा नाम के व्यक्ति को प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया तो वहीं पीड़ित व्यक्ति पुलिस कर्मियों से भी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है । इस विषय पर जब पीड़ित से बात की गई तो उसने बताया कि वह अपनी शिकायत को लेकर पिछले 3 माह से दादरी थाने के चक्कर काट रहा है लेकिन पुलिस द्वारा उसकी शिकायत तक दर्ज नहीं कि गयी जिसके बाद थक हार कर उसने कोर्ट की शरण ली तब जाकर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया । वहीं पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने खाना पूर्ति करते हुए मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कार्रवाई के नाम पर वही ढाक के तीन पात हैं।

आज का पंचांग, जानें रविवार की तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

क्या था मामला

विशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसे ग्रेटर नोएडा में एक आवासीय प्लॉट की आवश्यकता थी जिसके चलते उसकी साहेज परवेज नाम के प्रॉपर्टी डीलर से मुलाकात हुई वहीं प्रॉपर्टी डीलर द्वारा उसे सेक्टर अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा में एक आवासीय प्लॉट होना बताया गया और कहा गया कि आप उसे देख लीजिए जिसके बाद विशाल ने प्लॉट को देखते हुए पसंद आने पर प्रॉपर्टी डीलर को 10 लख रुपए बात और बयान दे दिया वही प्रॉपर्टी डीलर द्वारा रजिस्ट्री के लिए 25 /8/2020 तारीख तय की गई वही तारीख आने पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा कहा गया कि वह अब इस प्लॉट का मालिक नहीं है और उसने इस प्लॉट को किसी और को भेज दिया है जिसके बाद विशाल द्वारा जब अपने पैसे वापस मांगे गए तो प्रॉपर्टी डीलर सहेज परवेज हैदर और उसकी पत्नी भावना द्वारा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई..

See also  नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 21वीं सदी के नए भारत की बुनियाद बनेगी - पीएम मोदी

वही पीड़ित विशाल न्याय के लिए दादरी थाने के चक्कर लगा रहा है देखना होगा गौतम बुध नगर की पुलिस पीड़ित विशाल के मुकदमे पर कब करवाई करती है और विशाल को कब न्याय मिलता है ।

वरुण श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...