Home Breaking News खेत की रखवाली कर रहे किसान की सोते समय गोली मारकर हत्या, मौके पर तीन खोखे और एक कारतूस बरामद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खेत की रखवाली कर रहे किसान की सोते समय गोली मारकर हत्या, मौके पर तीन खोखे और एक कारतूस बरामद

Share
Share

बागपत। बागपत के चांदीनगर में लहचौड़ा ललियाना मार्ग पर खेत में भिंडी फसल की रखवाली को गए मंसूरपुर के किसान की गुरुवार की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सुबह खेत पर पहुंचे किसानों ने स्वजन और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल से तीन खोखे मिले। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस हत्‍याकांड की जांच कर रही है। इस संबंध में पुलिस कई लोगों से पूछताछ करेगी। वहींं स्वजन ने किसी से रंजिश होने से इंकार किया है। इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान का कहना है कि तहरीर और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हमलावरों ने सिर पर मारी गोली

मंसूरपुर गांव निवासी मदन (65) पुत्र शिवचरण के खेत ललियाना लहचौड़ा मार्ग पर है। हाल में किसान ने ग्रामीणों की जमीन उगाई पर लेकर खेत में भिंडी की फसल बुआ की हुई है। गुरुवार रात में फसल की पशुओं ने रखवाली करने खेत पर गए थे। रात में किसी समय अज्ञात हमलावरों ने चारपाई पर सो रहे किसान के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह खेत पर पहुंचे आसपास के किसानों ने खून में लतपथ शव पड़ा देखकर स्वजन के साथ पुलिस को भी घटना की जानकारी। पता लगते ही स्वजन और बड़ी संख्या ने ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

किसी से रंजिश से भी इंकार

पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को मोर्चरी भेजा। किसान की हत्या से स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। स्वजन की मानें तो खेत की रखवाली किसान का बेटा करता था। हाल में तीन चार दिन से किसान खुद रखवाली को आ रहे थे। स्वजन ने किसी से रंजिश होने से इंकार किया है। इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान का कहना है कि तहरीर और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

See also  उसरी चट्टी हत्याकांड: बृजेश सिंह से नहीं हो सकी जिरह, मिली अगली तारीख
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...