Home Breaking News कर्ज और सांड के हमले का दर्द: किसान ने सुसाइड नोट में पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए लिखी ये बातें, फिर दी जान
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

कर्ज और सांड के हमले का दर्द: किसान ने सुसाइड नोट में पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए लिखी ये बातें, फिर दी जान

Share
Share

कानपुर देहात जिले में सांड के हमले से घायल एक किसान ने फांसी लागकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान मंगलपुर कस्बे का रहने वाला था. किसान ने पोती की शादी के लिए बैंक से 3 लाख 60 हजार रुपए का कर्ज लिया था, लेकिन छह बीघा फसल बर्बाद होने के चलते वह कर्ज नहीं चुका पाया. किसान का शव गांव के पास ही स्थित एक पेड़ पर लटका मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब शव को उतारा तो किसान की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित एक चिट्ठी लिखी थी.

किसान ने लिखा कि, “मैं चंद्रपाल सिंह कानपुर देहात जिले के मंगलपुर गांव का रहने वाला हूं. मेरे एक बेटा और दो बेटियां है. तीनों की शादी हो चुकी है. मेरी दो पोतियां हैं, जिसमें से एक की शादी के हो चुकी है, जबकि दूसरी की शादी होनी है. पहली पोती की शादी के लिए मैंने 3 लाख 60 हजार बैंक से कर्ज लिया था, जिसको चुकाने के लिए जमीन भी गिरवी रखनी पड़ी. सोचा था कि फसल अच्छी होगी तो बेच कर कर्ज चुका दूंगा, लेकिन फसल भी बर्बाद हो गई.”

लेखपाल ने फसल के नुकसान का सर्वे तक नहीं किया

किसान चंद्रपाल ने आगे लिखा कि, “फसल के मुआवजे के लिए लेखपाल से संपर्क किया, लेकिन वो नुकसान का सर्वे तक करने नहीं आया. यहां सब चोर हैं.” चंद्रपाल ने आगे लिखा कि, “मैं पहले से ही बहुत परेशानी में घिरा था कि इसी बीच एक दिन घर के बाहर सांड ने मुझ पर हमला कर दिया. अगर पड़ोसी बचाने न आते तो शायद उसी दिन ही मेरी जान चली जाती. सांड के हमले से मैं गंभीर रूप से घायल हो गया था. उठ-बैठ भी नहीं पा रहा था. दिन भर दर्द से कराहता रहता था. यही सोचता रहता था कि एक तरफ कर्ज से लदा हूं तो दूसरी तरफ शरीर भी साथ नहीं दे रहा है. इससे अच्छा है कि मैं मौत को ही गले लगा लूं.”

15 अगस्त को 131 मीटर तिरंगे के साथ निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा – सुनील प्रधान

बता दें कि किसान चंद्रपाल सिंह (76) का शव बीते रविवार को गांव के बाहर स्थित एक मंदिर के पास पेड़ से लटकता मिला. गांव वालों ने जब शव लटकता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो मृतक चंद्रपाल सिंह के जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें ये सब बातें लिखी थीं.

See also  JDU के पूर्व MLA रामबालक सिंह को हत्या के प्रयास में 5 साल की जेल

कर्ज चुकान के लिए गिरवी रखी एक बीघा जमीन

घरवालों ने बताया कि चंद्रपाल ने बड़ौदा ग्रामीण बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड से 3 लाख 60 हजार रुपए दो महीने पहले ही लिए थे. सोचा था कि गेहूं की फसल अच्छी होगी तो बेचकर चुका दूंगा, लेकिन फसल में नुकसान हो गया. कुछ छह बीघे की फसल बर्बाद हो गई थी. लेखपाल ने भी मुआयना नहीं किया, जिससे कुछ मुआवजा ही मिल जाता. कुछ कर्ज चुकाने के लिए एक ग्रामीण से 60 हजार रुपए उधार लेकर एक बीघे खेत को गिरवी रखा था.

कानुपर देहात SP ने दी घटना की जानकारी

मामले को लेकर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और तलाशी ली तो कुर्ते की जेब में एक सुसाइड नोट मिला. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच-पड़ताल की जा रही है. घरवालों ने बताया कि कुछ दिन पहले सांड ने मृतक किसान पर हमला कर दिया था, जिससे वह काफी परेशान था. किसान के ऊपर बैंक का कर्ज भी था.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...