Home Breaking News सफदरजंग में मिली फैशन डिजाइनर की लाश, आत्महत्या की आशंका पर नहीं मिला सुसाइड नोट
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

सफदरजंग में मिली फैशन डिजाइनर की लाश, आत्महत्या की आशंका पर नहीं मिला सुसाइड नोट

Share
Share

दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट स्थित सफदरजंग एनक्लेव में एक लेडी फैशन डिजाइनर ने आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान 26 वर्षीय दीपिका के रूप में हुई. पुलिस का कहना है कि परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि दीपिका ने ऐसा कदम क्यों उठाया? कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं, इसकी भी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.

दरअसल, आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सफदरजंग एनक्लेव के एक फ्लैट में युवती का शव फंदे से लटक रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने युवती के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया. बता दें कि दिल्ली में सुसाइड के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. बीते दिनों दिल्ली में ही एक महिला डॉक्टर ने भी आत्महत्या कर ली थी, जिसका कारण उसने परिवार का शादी के लिए तैयार न होना बताया था.

नोएडा में ओवररेटिंग शराब बेचते पकड़े जाने पर, अफसरों को पीटकर भागा

कुछ दिन पहले IIT दिल्ली के छात्र ने की थी आत्महत्या

वहीं बीती 8 जुलाई को आईआईटी दिल्ली के एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. छात्र के पास भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. छात्र का नाम आयुष था. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. आयुष आईआईटी दिल्ली के उदयगिरी हॉस्टल में रहता था.

पति-पत्नी ने फांसी लगा दी थी जान

छह जुलाई को पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक पति-पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. मृतक दंपती की पहचान दिनेश तिवारी (42) और उनकी पत्नी नीलम तिवारी (40) के रूप में हुई थी. दोनों का शव कमरे में फंदे से लटका मिला था. वहीं लेडी फैशन डिजाइनर के आत्महत्या करने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अभी कुछ ठीक से बोल नहीं पा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि परिजनों की स्थित नॉर्मल होने पर उनसे पूछताछ की जाएगी.

See also  कांस्टेबल समेत दो और गिरफ्तार, अब तक 11 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...