Home Breaking News पिता ने 14 माह की जुड़वा बच्चियों को दूध में जहर मिलाकर मार डाला, फिर खुद भी दे दी जान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पिता ने 14 माह की जुड़वा बच्चियों को दूध में जहर मिलाकर मार डाला, फिर खुद भी दे दी जान

Share
Share

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पति ने पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले आदमी ने अपनी दो मासूम जुड़वा बेटियों को जहरीला पदार्थ दूध में मिलाकर पिला दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे डिप्टी एसपी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि मासूम बच्चियों को दूध में जहरीला पदार्थ देने की आशंका है, जिससे उनकी मौत हुई.

पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बेजवा पाही गांव का है, जहां ओम प्रकाश यादव नामक एक आदमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं, अपनी दो जुड़वा 14 महीने की बच्चियों के दूध में जहर मिलकर उनकी भी जीवन लीला समाप्त कर ऐसी आशंका जताई जा रही है. बताया जाता है कि मृतक ने अपने घर से करीब 500 मीटर दूर गणेश चंद्र लौधर इंटर कॉलेज के बाहर नीम के पेड़ की डाल पर पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.

गृह क्लेश की बात आई सामने

वहीं सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे डिप्टी एसपी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि घटना सुबह 7 बजे के आसपास की है. पिता और दो मासूम बेटियों का शव बरामद हुआ है. घटनास्थल और घर की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. गांववालों से भी पूछताछ की जा रही है, जिसमें गृह क्लेश की बात सामने आई है. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.डिप्टी एसपी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि मृतक ओम प्रकाश यादव (27) ने गले में साड़ी का बनाकर आत्महत्या की है.

See also  एटीएस होमक्राफ्ट, प्रीमियम और भव्य घरों के डेवलपर ने वित्त वर्ष 22 में 1000 करोड़ से अधिक की बिक्री की

बच्चियों को दूध में पिलाया जहरीला लिक्विड

अपने दो जुड़वा बच्चियों आसी और प्रियांशी को दूध में जहरीला लिक्विड देकर मौत की होने की आशंका जताई जा रही है. जल्द ही सभी पहलुओं की जांच के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि मृतक की पत्नी के संबंध में 21 नवंबर 2024 को पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसकी जांच चल रही है. गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के बाद मृतक ने अपनी पत्नी की सभी जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

गहने लेकर फरार हुई पत्नी

इस दौरान घर की अलमारी में रखे सोना-चांदी के आभूषण और नकदी भी गायब थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट में मृतक ने बताया था कि 19 नवंबर 2024 को सुबह 8.30 बजे उगापुर बाजार में भतीजे संग उसकी पत्नी डॉक्टर के यहां दवा लेने गई थी और वहीं मासूम बच्चों को छोड़ कहीं भाग गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...