Home Breaking News पिता को था नाबालिग बेटी के अफेयर पर ऐतराज, प्रेमी संग मिल की सरेआम हत्या
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

पिता को था नाबालिग बेटी के अफेयर पर ऐतराज, प्रेमी संग मिल की सरेआम हत्या

Share
Share

गौतमबुद्धनगर पुलिस के कोतवाली जेवर में करीब 2 दिन पहले एक मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। शव को घर से कुछ दूरी पर ही फेंक दिया गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की नाबालिग बेटी को अभिरक्षा में लेते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दोनों ने ही मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि, मूलरूप से कानपुर निवासी 50 वर्षीय पंचम करीब 30 वर्ष से अपने परिवार के साथ जेवर में रहा करता था। जिसकी पत्नी की करीब 17 दिन पूर्व मौत हो चुकी है। उसकी एक नाबालिग बेटी और एक बेटा भी उसके साथ रहा करते थे। बुधवार को घर से कुछ दूरी पर पंचम का शव पाया गया था, पुलिस के मुताबिक, बेरहमी से सिर को कुचलकर मजदूर पंचम की हत्या की गई थी।

इस वजह से बेटी ने कराई हत्या

पुलिस ने प्रकरण में जांच करते हुए गुरुवार की देर शाम को इस मामले में उसकी नाबालिग बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पूरा मामला खुल गया। मृतक की बेटी ने पुलिस को बताया कि, उसने अपने प्रेमी हरवेन्द्र निवासी जेवर कस्बा से अपने पिता की हत्या करवाई थी। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी हरवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया है कि, मृतक की बेटी से उसके प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी पंचम को थी। जिसकी वजह से वह प्रेम-प्रसंग का विरोध करता था। इसी बात से गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर पंचम की हत्या का प्लान बनाया था।

वाराणसी में घर में घुसकर मां, बेटा-बेटी की हत्या, खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले शव; कमरे में हंसिया, डंडा और टूटी कुर्सी मिली

ऐसे दिया घटना को अंजाम

See also  माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा गांव दादूपूर में विधवा पेंशन बनवाने का कार्य करवाया

आरोपी प्रेमी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि, जब पंचम अपने पड़ोस के एक व्यक्ति के घर से वापस लौट रहा था। उसी दौरान गली में अकेला पाकर उसने पीछे से उस पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। इस घटना में पंचम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने अपनी प्रेमिका के साथ मिल कर पंचम के शव को घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया। पुलिस को स्थानीय लोगों से शव मिलने की जानकारी हुई। जेवर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, मृतक की बेटी ने अपने प्रेमी से ही पिता की हत्या करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग बेटी को अभिरक्षा में ले लिया है। आरोपी प्रेमी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...