मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में शनिवार सुबह युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। घिरोर थाना क्षेत्र के नगला कंचन निवासी एक युवक और युवती के शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर फंदे से लटके मिले हैं। दोनों के गले में एक ही शाल से फंदा लगा हुआ था। मृतक युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग की बात कही जा रही है। मामले पर स्वजन चुप्पी साधे हुए हैं।
पेड़ पर फंदे पर लटके थे दोनों शव
गांव नगला कंचन में सुबह ग्रामीणों को गांव निवासी 18 वर्षीय युवती और 32 वर्षीय अनिल कुमार के शव लटके नजर आए। अनिल कुमार शादीशुदा थे। घिरोर पुलिस ने शवों को नीचे उतरा। घटनास्थल की जांच और ग्रामीणों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। स्वजन को भी इसकी जानकारी हो गई थी।
बीती शुक्रवार की रात दोनों चुपचाप से घर से निकल गए और गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर दोनों ने एक ही शाल से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि दोनों के स्वजन मामले पर कुछ नहीं बोल रहे।
मामले में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों ही शवों के पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। मामले में जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।