Home Breaking News Hello पुलिस! मैंने मर्डर किया है, आओ अरेस्ट कर लो… बेटी के आशिक को पिता ने मारी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Hello पुलिस! मैंने मर्डर किया है, आओ अरेस्ट कर लो… बेटी के आशिक को पिता ने मारी गोली

Share
Share

गाजियाबाद के पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी में एक बीएसएफ से रिटायर जवान ने बीटेक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि बीटेक छात्र का जवान की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, छात्र अब युवती को परेशान करने लगा था. इसी पर दोनों के बीच विवाद हुआ. रिटायर जवान ने अपनी लायसेंसी पिस्टल से 5 गोलियां छात्र को मारी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद शख्स ने खुद पुलिस को कॉल करके मौके पर बुलाया और सरेंडर किया.

जानकारी के मुताबिक यह पूरी वारदात गाजियाबाद के पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी की है. यहां बीएसएफ से रिटायर राजेश कुमार ने बीटेक कर रहे 25 वर्षीय छात्र विपुल वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि राजेश की बेटी के साथ विपुल की पहले से दोस्ती थी. लेकिन, विपुल अब उनकी बेटी को परेशान करने लगा था जिसकी जानकारी राजेश को लगी और वह दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचा.

बीटेक छात्र विपुल गाजियाबाद के पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी में रह रहा था. वह बलिया का रहने वाला है और यहां एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था. दरअसल शुक्रवार को बीएसएफ जवान की बेटी किसी दूसरे युवक के साथ मूवी देखने गई थी जैसे ही इस बात का पता विपुल को चला तो उसने युवती के साथ गाली-गलौज कर दी. लड़की ने दुखी होकर पूरी बात अपने चचेरे भाई को बताई.

बेटी को साथ ले जाना चाहता था पिता

चचेरे भाई ने पूरे मामले की जानकारी युवती के पिता यानी राजेश कुमार को दी. राजेश को जब यह जानकारी मिली तो वह दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचा और वहां जाकर उसने बेटी से मुलाकात की और बेटी को अपने साथ ले जाने लगा. इसका पता विपुल को चल गया और विपुल वहां आकर उसके साथ भी झगड़ने लगा. इसी दौरान बात इतनी बढ़ गई कि राजेश ने विपुल को एक के बाद एक 5 गोलियां मार दीं.

See also  लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार बस और मैजिक में टक्कर, दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत

खाली कर दी पूरी मैग्जीन

बताया जा रहा है कि बीएसएफ से रिटायर राजेश दिल्ली की एक एजेंसी के जरिए पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर का काम करता है. उसके पास लायसेंसी पिस्टल भी है. हत्या के वक्त उसकी पिस्टल में 5 गोलियां थीं. राजेश ने विपुल के सिर में पिस्टल से एक के बाद एक 5 फायर किए और पूरी मैग्जीन ही खाली कर दी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...