Home Breaking News 38 सेकेंड में पिता को 47 बार घोंपी कैंची, मां को भी नहीं बख्शा, सनकी बेटे की खौफनाक करतूत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

38 सेकेंड में पिता को 47 बार घोंपी कैंची, मां को भी नहीं बख्शा, सनकी बेटे की खौफनाक करतूत

Share
Share

अलीगढ़। क्वार्सी थाना क्षेत्र के जाकिर नगर में बुधवार देर रात दिल दहलाने वाली घटना हुई। यहां एक युवक ने अपने बुजुर्ग माता पिता की कैंची से हमला कर हत्या कर दी। आरोपित ने अंदर ने कमरे को बंद कर लिया था। लोगों के सामने भी आरोपित कैंची से हमला करता रहा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कमरे से एक प्रेस भी बरामद हुई है। उस पर खून लगा हुआ मिला है। पुलिस के मुताबिक, युवक की काफी दिनों से माता पिता से अनबन चल रही थी। इसी के चलते उसने घटना को अंजाम दिया। रात में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।

जाकिर नगर गली नंबर सात निवासी 60 वर्षीय इशाक अपनी पत्नी 57 वर्षीय शहजादी के साथ रहते थे। इन पर दो बेटे व दो बेटी हैं। बड़ा बेटा 24 वर्षीय गुलाम उद्दीन बी काम का छात्र है। बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि गुलाम ने अपने माता पिता पर कैंची से हमला किया है, जिससे उनकी मौत हो गई है।

आरोपित ने कमरा बंद कर रखा था। उसने माता पिता की चेहरे व गर्दन पर कई बार किए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया और आरोपित को हिरासत में ले लिया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आसपास के लोगों से पता चला है कि युवक की काफी दिनों से माता पिता से अनबन चल रही थी। इसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

See also  भारत में हुआ लॉन्च Realme C15 का क्वालकॉम एडिशन...
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...