Home Breaking News बिटिया की शादी की खुशी झूम रहे थे पिता, नाचते-नाचते आया हार्ट अटैक और मातम में बदल गई खुशियां
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

बिटिया की शादी की खुशी झूम रहे थे पिता, नाचते-नाचते आया हार्ट अटैक और मातम में बदल गई खुशियां

Share
Share

अल्मोड़ा : घर में बिटिया की शादी का मौका था और नाचते-नाचते बाबुल की मौत हो गई। कुछ इस तरह के मंजर से रंग में भंग पड़ गया। विवाह समारोह से एक रात पहले मेहंदी कार्यक्रम के दौरान दुल्हन का पिता नाचते-नाचते गिर गए।

मामा सहित कुछ अन्य संबंधियों ने संपन्‍न कराया विवाह

अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। इधर रविवार को बिटिया की बरात की तैयारी पूरी थी। दुल्हन के मामा सहित कुछ अन्य संबंधी विवाह रस्म के लिए हल्द्वानी निकल गए। देर रात दुल्हन का विवाह हुआ।

टिहरी में उत्तरकाशी लमगांव मोटर मार्ग पर गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत

एक पिता के पास सबसे खुशी का मौका होता है जब उसकी बेटी के हाथ पीले होते है। लेकिन हाथ पीले होने के चंद घंटे पहले ही अभागे पिता की मौत हो गई। इन दिनों लगन सीजन चल रहा है। जगह-जगह बैंड-बाज और शहनाइयां गूंज रहीं हैं। ऐसे में अल्मोड़ा में खुशियां मातम में बदलने का मामला सामने आया है।

शनिवार की रात अल्मोड़ा में ही मेहंदी रस्म की गई

रविवार को मुख्यालय निवासी एक युवती का विवाह हल्द्वानी में किसी बैंकेट हाल में होना था। दुल्हन पक्ष के परिजन हल्द्वानी जाकर ही विवाह करने वाले थे। इससे पूर्व युवती की मेहंदी, हल्दी समेत सभी रस्म अल्मोड़ा में ही थी। बीते शनिवार की रात अल्मोड़ा में ही मेहंदी रस्म की गई। इस दौरान पार्टी में काफी संख्या में लोग जुटे।

दुल्हन के पिता ने भी जमकर डांस किया

देर रात तक नाच-गाना और शहनाई गूंजती रहीं। दुल्हन के पिता ने भी जमकर डांस किया। देर रात नाच करते-करते दुल्हन के पिता डांस फ्लोर पर ही गिर गए। इससे विवाह समारोह में हड़कंप मच गया। स्वजन उन्हें लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरी रात विवाह का माहौल मातम में बदला रहा।

See also  दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान दिल्ली से अयोध्या तक के लिए फ्री होगी तीर्थयात्रा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा

मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। उधर, विवाह की पूरी तैयारी कर चुके स्वजन व मामा, दुल्हन को लेकर हल्द्वानी चले गए।

रविवार को शादी होनी थी, इस दौरान हल्द्वानी में ही दुल्हन के मामा ने ही उसका कन्यादान किया। बताया जा रहा है कि मृत्यु के बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है। इधर पुलिस भी मामले में कुछ कहने से बच रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...