Home Breaking News नोएडा में आवारा कुत्तों का खौफ, गाजियाबाद की SDM को भी काट खाया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में आवारा कुत्तों का खौफ, गाजियाबाद की SDM को भी काट खाया

Share
Share

यूपी के अलग-अलग शहरों में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. अब ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-137 पारस टीएरा सोसायटी का है, यहां रहने वाली गाजियाबाद की एसडीएम गुंजा सिंह को आवारा कुत्ते ने काट लिया. गुंजा सिंह इसी सोसायटी में रहती हैं.

कुत्ते के काटने की घटना के बाद गुंजा सिंह ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए डॉग स्नैचर की टीम पहुंची. जब डॉग स्नैचर की टीम कुत्तों को पकड़ने सोसाइटी में पहुंची तो डॉग लवर्स ने हंगामा शुरू कर दिया.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राजधानी लखनऊ में पिटबुल डॉग के हमले में 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. हमले के दौरान पिटबुल ने महिला को नोच-नोचकर मार डाला था. पड़ोसियों का दावा था कि हमले में महिला का मांस निकल आया था. इस घटना के बाद लखनऊ नगर निगम ने पिटबुल को कब्जे में ले लिया था. लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों का कहना था कि पिटबुल के लाइसेंस को कैंसल कर उसे जब्त कर लिया गया है.

इधर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पालतू कुत्तों के लिए रिसॉर्ट बनाने की योजना पर काम कर रहा है. कुत्तों को लेकर इलाके में बढ़ रहे विवादों को सुलझाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस बड़ी योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाने वाला है. इस रिसॉर्ट में कुत्तों के लिए बाकायदा डे-बोर्डिंग का इंतजाम होगा और यहां पार्टी भी का जा सकेगी.

प्लान के मुताबिक, रिसॉर्ट में कुत्तों के लिए ट्रेंनिंग का भी इंतजाम किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इसके लिए योजना तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है.

See also  नोएडा में पंखुड़ी पाठक के लिए प्रचार करने पहुंचे भूपेश बघेल, कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...