Home Breaking News एनकाउंटर के डर से लूट के आरोपी ने किया सरेंडर, गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एनकाउंटर के डर से लूट के आरोपी ने किया सरेंडर, गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा

Share
Share

मंसूरपुर। अपराधियों पर पुलिस का खौफ किस तरह भारी पड़ रहा है, इसका दृश्य बुधवार को मंसूरपुर थाने में देखने को मिला है। अपराध से तौबा कर क्षमा मांगते हुए बदमाश हाथों में तख्ती लेकर पहुंच गया। बदमाश ने प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। बदमाश के दो साथियों को पुलिस ने मंगलवार रात को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इसे भी मुठभेड़ का डर सता रहा था।

एक आरोपी बुधवार पहुंचा थाने 

इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया, कि मंगलवार को दो बदमाशों को पकड़कर लूटी गई बाइक बरामद की गई थी। आरोपितों का एक साथ फरार हो गया था, जाे बुधवार सुबह हाथ में तख्ती लेकर अपराध से तौबा करते हुए थाने आया है।

देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज का राहुकाल और भद्रा

साथ में उसके स्वजन भी थे। बताया, कि आत्मसमर्पण करने वाला अपराधी अंकुर उर्फ राजा निवासी गांव गोयला थाना शाहपुर ने अपने दो अन्य साथियों अजय पुत्र सुभाष निवासी करड़ी थाना छपरोली जनपद बागपत और वंश छोकर पुत्र ओमवीर सिंह निवासी नंगली साधारण थाना दौराला जनपद मेरठ के साथ मिलकर थाना मंसूरपुर क्षेत्र और थाना रतनपुरी क्षेत्र में अलग-अलग बाइक लूट की दो घटनाओं शामिल था।

बदमाश अंकुर उर्फ राजा मुठभेड़ का डर सता रहा था। आरोपित ने तख्ती पर लिखा है, कि योगी की माफ करना, गलती म्हारे से हो गई। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध लिखा-पढ़ी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

See also  इन जानलेवा बीमारियों को बुलावा देता है तंबाकू, आज ही हो जाएं सतर्क
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...