Home Breaking News बेख़ौफ़ हुए बदमाश, ग्रेटर नोएडा में जान बचाने के लिए पुलिस चौकी में घुसे कारोबारी पर हमला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बेख़ौफ़ हुए बदमाश, ग्रेटर नोएडा में जान बचाने के लिए पुलिस चौकी में घुसे कारोबारी पर हमला

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि इन पर पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा है। ताजा मामले में गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर एक कारोबारी पर जानलेवा हमला कर दिया, उसके सिर में गंभीर चोट आई। वहीं, शिकायत पर ग्रेटर नोएडा पुलिस अब बदाशों की तलाश में जुट गई है।

वहीं, बुधवार रात आपसी विवाद में दो लोगों द्वारा चौकी परिसर के अंदर घुस कर कारोबारी पर जानलेवा हमले करने के मामले में बीटा दो कोतवाली के एसएसआइ और चौकी प्रभारी को निलंबित को निलंबित कर दिया गया है।

संवाददाता के अनुसार, बुधवार रात करीब 10 बजे ग्रेटर नोएडा जगत फार्म पुलिस चौकी परिसर में घुसकर बदमाशों ने एक कारोबारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित कारोबारी के सिर में गहरी चोट आई है। हालांकि उस समय पुलिस चौकी में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, लेकिन हैरत की बात यह है कि बदमाशों को यह भी खौफ नहीं था कि वह पुलिस चौकी में घुसकर किसी पर हमला करने का गुनाह कर रहे हैं।

वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है। सेक्टर गामा दो में रहने वाले रितेश की जगत फार्म मार्केट में गारमेंट्स की दुकान है।

घटनाक्रम के मुताबिक, कारोबारी रितेश बुधवार रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह घर जाने के लिए अपनी कार के समीप पहुंचे तो उनकी कार के पीछे एक कार खड़ी थी। जिसमें चार युवक बैठकर शराब पी रहे थे। रितेश ने कार को हटाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।

See also  Sunny Leone in Maldives: चांदी सी रेत पर दमका सोने सा बदन, देखने वाले कह उठे वाह

विवाद बढ़ने पर युवकों ने कारोबारी के साथ मारपीट शुरू कर दी । रितेश भागकर चंद कदमों की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी जा पहुंचे। आरोपित पीड़ित के पीछे वहां भी पहुंच गए और चौकी परिसर में कारोबारी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपितो की पहचान कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपित बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे और सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...