Home Breaking News UK में जल्द शूट होने जा रही फीचर फिल्म “THE BLACK PIANO”।
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

UK में जल्द शूट होने जा रही फीचर फिल्म “THE BLACK PIANO”।

Share
Share

फीचर फिल्म “THE BLACK PIANO” हॉरर और सस्पेंस से भरी होगी, ऐसा बताया गया है की इस फिल्म की शूटिंग साल 2023 में शुरू की जाएगी जिसकी पूरी शूटिंग UK में की जाएगी, जैसा की आप लोगो को पता ही होगा की अबकी अधिकतर हॉरर फिल्मो में VFX का इस्तेमाल किया जाता है ताकि जिससे फिल्म और भी बेहतर बने, लेकिन इस फिल्म में बताया गया है की इस फिल्म का अधिकतर भाग बिना VFX के शूट किया जायेगा जिससे यह फिल्म अधिक से अधिक वास्तविक लगे |

आपको बता दे इस फीचर फिल्म “THE BLACK PIANO” में आपको अधिकतर कलाकार UK के यानि हॉलीवुड के देखने को मिलेंगे और साथ ही सपोर्टिंग कलाकारों के रूप में बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ NSD के कलाकार देखने को मिलेंगे, जिससे NSD के कलाकारों को भी काम करने का और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा, इसके साथ ही आपको सहायक कलाकार के रूप में पिंटू राय और बाल कलाकार मिहीरांश देखने को मिलेंगे. यह फिल्म आपको हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओ में देखने को मिलेगी, फिल्म को थिएटर के साथ साथ बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज़ किया जायेगा |

फिल्म “THE BLACK PIANO” के निर्माता “अश्वनी तनेजा” (Ashwani Taneja ) है इस फिल्म से पहले अश्वनी के प्रोडक्शन हाउस “Epitome Production House ” द्वारा एक और फीचर फिल्म Hanky Panky का भी प्रोडक्शन चल रहा है, जिसकी शूटिंग कनाडा में चल रही है, और साथ ही इस फिल्म के सह निर्माता ‘सोनू’ है, फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर ‘बजिंदर सिंह’ है और पोस्ट प्रोडक्शन मैनेजर ‘विशाल’ है. फिल्म का निर्देशन ‘मयंक शर्मा’ (MAYYANK SHARRMA ) द्वारा किया जायेगा जो ‘विकसी’, ‘भैया जी स्माइल’ तथा ‘छोटे उस्ताद’ जैसी फिल्मो का निर्देशन कर चुके है और साथ ही फिल्म की सह निर्देशक ‘संजलि सूरी’ (SANJALI SURI ) है इसके साथ ही फिल्म के कला निर्देशक ‘अन्नू’ (Annu ) है, इस फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर ‘बजिंदर सिंह’ है और पोस्ट प्रोडक्शन मैनेजर ‘विशाल’ है. फिल्म “THE BLACK PIANO” के लेखक ‘नवाब’ है |

See also  उपनिर्वाचन को शांतिपूर्ण कराने के लिए नवीन मंडी परिसर का डीएम ने किया निरीक्षण
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...