Home Breaking News महिला ASI ने राजस्थान से ठग को पकड़ने के लिए बनाई दुल्हन की फर्जी ID और फिर…
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

महिला ASI ने राजस्थान से ठग को पकड़ने के लिए बनाई दुल्हन की फर्जी ID और फिर…

Share
Share

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिला के साइबर सेल थाने में तैनात एक महिला एसआइ ने दुल्हन की फर्जी आइडी बनाकर एक ठग को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान बिपिन कुमार झा के रूप में हुई है। आरोपित खुद को सेना का जवान बताकर वैवाहिक साइट के जरिये महिलाओं को शादी के झाल में फंसाकर ठगी करता था। पुलिस ने आरोपित के पास से सेना की वर्दी व एक एटीएम व एक मोबाइल बरामद किया है। जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि 27 जुलाई को एक युवती ने जिले के साइबर सेल में ठगी की शिकायत दी थी।

पीड़िता ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में प्रबंधक के पद पर है, उसने एक वैवाहिक साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई हुई थी। उसी साइट के जरिये बिपिन कुमार झा नाम का व्यक्ति उसके संपर्क में आया, बहुत कम समय में दोनों अच्छे दोस्त बन गए।

आरोपित ने पीड़िता से अपने पिता की बीमारी का बहाना बनाकर दो लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने उसके झांसे में आकर बैंक खाते में दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़िता ने जब रकम वापस मांगी तो आरोपित अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। एसआई अनुपलता व अन्य की एक टीम बनाई। ठग को अपने जाल में फंसाने के लिए एसआइ ने अपनी फर्जी आइड बनाई।

इस दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़िता ने जिस खाते में रकम भेजी है, वह राजस्थान के फजल खान नाम के व्यक्ति का है। पुलिस ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया, उसने बताया कि उसने बिपिन को अपना खाता किराये पर दिया हुआ था।

See also  राष्ट्रपति का वीरता पदक यूपी के 23 पुलिस अफसरों को, 645 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित

इसी दौरान बिपिन ने वैवाहिक साइट के जरिये एसआइ से संपर्क कर शादी करने की इच्छा जाहिर की, एसआइ ने आरोपित की मोबाइल लोकेशन का पता लगाकर उसे भी राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपित बिपिन के पिता रुद्रकांत झा सेना में थे, उन्हीं के आइकार्ड व वर्दी का इस्तेमाल कर वह वारदात करता था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...