Home Breaking News यूपी: ‘तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई…’ गाने पर महिला सिपाही ने बनाई REEL, एसपी ने किया सस्पेंड
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी: ‘तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई…’ गाने पर महिला सिपाही ने बनाई REEL, एसपी ने किया सस्पेंड

Share
Share

कासगंज। ‘द‍िल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआं उठा और आग लग गई…’ गाने पर वर्दी में रील बनाकर सोशल मीड‍िया पर वायरल करने वाली महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

मूल रूप से खुर्जा बुलंदशहर की रहने वाली आरती सोलंकी दो माह से सहावर थाने में तैनात है। आरती के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुधवार को रील प्रसारित हुई। ड्यूटी के दौरान आरती दोस्ताना फिल्म के गाने दिल्लगी ने दी हवा… रील बनाई थी।

एसपी ने मह‍िला स‍िपाही को क‍िया सस्‍पेंड 

सोशल मीड‍िया पर रील तेजी से वायरल होने से आरती चर्चा में आ गईं। मामला एसपी सौरभ दीक्षित के संज्ञान में आया। रील में सिपाही वर्दी पहने हैं, इसलिए एसपी ने इसे अनुशासनहीनता माना। एसपी दीक्षित ने बताया कि महिला सिपाही आरती सोलंकी को बुधवार को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं। उनसे जवाब तलब किया गया है।

आगरा की लेडी कांस्टेबल प्रियंका की गई थी नौकरी

आगरा के एमएम गेट थाने में तैनात महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा ने सरकारी पिस्टल के साथ रील इंस्टाग्राम पर प्रसारित की थी। तत्कालीन एसएसपी मुनिराज ने प्रियंका को लाइन हाजिर कर दिया था। कानपुर की रहने वाली प्रियंका ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। हाल में इस्तीफा वापस के लिए आवेदन किए जाने पर बाबू ने गलत तरीके से बहाली पत्र जारी करते हुए ज्वॉइनिंग करवा दी थी। मामला खुलने पर पुलिस आयुक्त ने फिर से बर्खास्त कर दिया। बाबू को निलंबित किया गया, जिसकी जांच जारी है।

See also  107 साल बाद काशी में होगी अन्नपूर्णा की प्रतिष्ठा, PM मोदी की कोशिशों से मूर्ति को कनाडा से लाया गया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...